जमाबंदी ने छीन ली महिला की पहचान

By: Sep 13th, 2019 12:20 am

राजस्व रिकार्ड में नाम-जाति गलत, दुरुस्ती के लिए चक्कर पर चक्कर काट रही बेटी

हमीरपुर –2006-07 में जमाबंदी क्या हुई हमीरपुर के एक परिवार की असली पहचान ही खत्म हो गई। राजस्व रिकार्ड में न केवल महिला का नाम बदल दिया गया, बल्कि उसकी जाति भी कुछ और ही लिख दी गई। जब तक पति का साथ था, तब तक तो कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन पति की मौत के बाद जब बेटियों के जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ी तो इस गलती का पता चला। महिला यह देखकर हैरान रह गई कि रिकार्ड में उसका नाम दीप कौर की जगह दीपू कौर कर दिया गया था, जबकि जाति भी कुछ और ही दर्शायी गई थी। हमीरपुर के गांव गोपालपुर का यह परिवार विभाग के चक्कर लगाते-लगाते थक चुका है, लेकिन न किसी को उनकी मजबूरी नजर आ रही न ही लाचारी। बता दें कि दीप कौर का एक बेटा भी था, जो हिमाचल पुलिस में था, लेकिन 2018 में हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गई थी। दीप कौर शारीरिक रूप से काफी अस्वस्थ है और उसकी तीन बेटियां हैं। दो की शादी हो चुकी है, जबकि एक उसके साथ रहती है। दीप कौर की बेटी पूजा के अनुसार वह जाति और नाम की दुरुस्ती के लिए कई बार पटवारी और कानूनगो के चक्कर काट चुकी है, लेकिन हर बार कहा जाता है कि अभी समय लगेगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी वह अपनी समस्या को लेकर समाजसेवी प्रकाश चंद सेन के साथ कानूनगो आफिस में गई थी, जहां काननूगो उनके साथ बड़ी ही बदतमीजी से पेश आए। उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम हमीरपुर से भी की है। उधर, तहसीलदार हमीरपुर राजीव ठाकुर का कहना है कि पीडि़त परिवार उनसे सीधा आकर मिले और वह प्रयास करेंगे कि जल्द उनकी समस्या हल हो जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App