जम्मू-कश्मीर के विकास को लिए कई बड़े फैसले

By: Sep 23rd, 2019 12:02 am

श्रीनगर -केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद केंद्र सरकार ने इसके विकास के लिए कई कदम उठाए हैं और यहा के व्यापारी वर्ग की कई मांगें पूरी की हैं, ताकि उनका विकास हो सके। श्री ठाकुर ने बताया कि कई चीजों से टैक्स माफ कर दिया गया और कई चीजों पर इसे कम कर दिया गया, ताकि राज्य में पर्यटन से जुड़े लोगों को सीधा लाभ पहुंचे। वहीं श्री ठाकुर ने कहा कि 370 हटने से पाक बुरी तरह बौखलाया हुआ है और उसे डर है कि 370 के बाद अगला कदम क्या होगा। ऐसा कहते हुए ठाकुर ने पीओके की तरफ इशारा किया। पीएम मोदी के हाउडी मोदी कार्यक्रम पर श्री ठाकुर ने कहा कि हजारों की संख्या में लोगों ने मोदी जी की सुनने के लिए पंजीकरण कराया। इससे उनकी लोकप्रियता का पता चलता है और उनके इन प्रयासों का सीधा लाभ भारत को होगा। बता दें कि श्री ठाकुर जम्मू-कश्मीर के आखरी महाराजा हरी सिंह के 125वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर जम्मू आए हुए थे, जहां राजपूतों द्वारा उन्हें महाराजा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर छुट्टी घोषित करने का ज्ञापन भी सौंपा जो कि जम्मू के डोगरा और राजपूतों की बहुत पुरानी मांग है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App