जहालमा में दिक्कतों को मौके पर समाधान

By: Sep 9th, 2019 12:30 am

कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने ली अधिकारियों की क्लास

केलांग -जिला लाहुल-स्पीति के जहालमा में रविवार को 17वें जनमंच का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कृषि   मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने की। जनमंच में 43 शिकायतें सुनी गईं, जिनमें से 20 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जबकि 23 संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी गई।  मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 11 पात्र महिलाओं को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 87 लोगों कि स्वास्थ्य जांच की गई तथा निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। जनमंच के दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा कृषि मंत्री को बताया गया कि कुछ दिक्कतें ऐसी हैं, जो प्रशासन के ध्यान में होने के बावजूद हल नहीं की जा रही हैं। ऐसे में कृषि मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों की भी जमकर क्लास ली और लोगों की दिक्कतों को तय समय के भीतर हल करने के लिए कहा। उपायुक्त केके सरोच ने मुख्यातिथि को आश्वासन दिया कि जो भी दिशा-निर्देश जनमंच में दिए गए हैं उनका कड़ाई से पालना किया जाएगा। इस अवसर पर कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की समस्याओं के निवारण हेतु कृत संकल्प है, जिसके लिए घरद्वार पर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार 16 सितंबर से मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन शुरू करने जा रही है, जिसके तहत निःशुल्क टॉल फ्री नंबर 1100 पर लोगों कि समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाहुल के लोगों को बेहतर चिकत्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 16 से 23 सितंबर तक बहु-उद्देश्यीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक केलांग में अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि लाहुल कि आर्थिकी में कृषि का विशेष योगदान है। किसानों कि आर्थिकी 2022 तक दोगुन्नी हो इसके लिए प्राकार्तिक खेती के साथ-साथ मशीनीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी उद्देश्य से किसानों को जिला में चरणबद्ध ढंग से चार हजार ब्रश कटर दिए जाएंगे। इस वर्ष एक हजार ब्रश कटर दिए जा रहे हैं, जिस पर छह करोड़ 50 लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। 700 किसानों को पावर टिल्लर प्रदान किए गए हैं, जिस पर दो करोड़ 45 लाख रुपए का अनुदान दिया गया है । उन्होंने कहा कि जिला में अब  एक ही छत्त के नीचे महिला मंडल, युवक मंडल व सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे, ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App