जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक ने युवाओं से किया योजना का लाभ उठाने का आह्वान

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में 9 करोड़ की सबसिडी

 नाहन-मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2019 के तहत जिला सिरमौर के आवेदनों की छंटनी तथा चयन के लिए 18 सितंबर को अतिरिक्त उपायुक्त जिला सिरमौर की अध्यक्षता में बचत भवन कार्यालय में साक्षात्कार होंगे।  यह साक्षात्कार की प्रक्रिया प्रातः 11 बजे सुनिश्चित की गई है। जिला उद्योग केंद्र नाहन के महाप्रबंधक जीएस चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत उद्योग या सेवा क्षेत्र में उपक्रम स्थापित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हाल ही में प्रदेश के लोगों के अनुरोध व सुझाव को मानते हुए 82 सर्विस गतिविधियों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। ज्ञान चौहान ने बताया कि इसमें प्रमुख रूप से हेल्थ एंड फिटनेस सर्विस, प्रिंटिंग प्रेस, वैंकबैट हाल, एक्स-रे क्लीनिक, फेशन डिजाइन, कुरियर सर्विस, इंडस्ट्रीयल कंसलटेंसी, साईबर कैफे, रेस्टोरेंट, ऑटो फेब्रीकेशन, ईको टुरिज्म व कैंपिंग उपकरण आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस स्कीम में 60 लाख तक के प्रोजेक्ट मंजूर किए जा सकते हैं।  इस योजना के अंतर्गत 25 से 30 प्रतिशत तक की सबसिडी प्रदान की जाती है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन हिमाचल उद्योग विभाग के बेवसाइट पर भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस बेवसाइट पर इस योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। चौहान ने बताया कि जिन आवेदकों ने अपना आवेदन किया है वह 18 सितंबर को प्रातः 11 बजे उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में उपस्थित हों। चौहान ने बताया कि वर्ष 2019-20 के लिए जिला सिरमौर का नौ करोड़ रुपए का सबसिडी वितरण का लक्ष्य रखा गया है।  उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के ईच्छुक उद्यमी मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के अंतर्गत इसका लाभ उठा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App