जुखाला में ‘चंबा आर की नदिया पार’

By: Sep 21st, 2019 12:20 am

वंदना धीमान के नाम रही सायर मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या, जमकर झूमे दर्शक

जुखाला -जुखाला में चल रहे जिला स्तरीय सायर मेले की तीसरी एवं अंतिम सांस्कृतिक संध्या हिमाचल की प्रसिद्ध गायिका वंदना धीमान के नाम रही। मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में परमार्थम संस्था के अध्यक्ष एवं समाजसेवी शैलेंद्र भड़ोल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शैलेंद्र भड़ोल के साथ बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सांख्यान ने भी मौजूद रही। मुख्यातिथि के दीप प्रज्वलित करके सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया। इस मौके पर नयनादेवी के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा भी मौजूद रहे। सांस्कृतिक संध्या का आगाज स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के साथ हुआ। इसके बाद हमीरपुर के हंस राज ने पहाड़ी हिंदी तथा पंजाबी गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया। इसके बाद वंदना धीमान ने मंच को संभाला और हिंदी ए पहाड़ी, पंजाबी और हरियाणवी गीत गाकर दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया। वंदना धीमान ने पानी री टांकी, इक आधिया मंगवाई जा रे मेरा , यह इश्क का जादू है, इस गराई देया लम्बरा, लच्छी -लच्छी लोक ग्लांदे, आंख मारे लड़का आंख मारे, सावन में लग गई आग, छुई मूई-छुई मूई, रोहडू जाना मेरी आमिये, चंबा वार नदिया पार, उड़े जब-जब जुल्फे तेरी, भेड़ा तेरिया ओ चुग्दियां फाट नीलमा, बस चली ओ कमलो बस चली ओ, दिल दीवाना यह माने न व मेरे इश्क के कमर इत्यादि एक से बढ़कर एक हिंदी, पहाड़ी व पंजाबी प्रस्तुतियां देकर दर्शको का मनोरंजन किया। मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों की भीड़ ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए पांच हजार का आंकड़ा पार कर लिया। मेला समिति द्वारा लगाई गई सभी कुर्सियां व पंडाल पूरी तरह से खचाखच भर गया, जिसके बाद दर्शकों ने पंडाल के बाहर खड़े होकर इस सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाया। समय पूरा होने पर मेला समिति ने अंतिम सांस्कृतिक संध्या का समापन किया, लेकिन दर्शक और देर तक इस कार्यक्रम को चलाने की मांग करते रहे। इस सासंकृतिक संध्या में शर्मा बैंड मैहरे ने अपना मधुर संगीत दिया, जबकि चांदनी डांस ग्रुप ने अपने नृत्य से सबका मनोरंजन किया।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App