जूडो में कुल्लू की कुडि़यों ने लहराया परचम

By: Sep 13th, 2019 12:20 am

जिला की टीम को  पांच स्वर्ण सहित 16 पदक मिले, पांच खिलाड़ी नेशनल के लिए चयनित

भुंतर – जिला कुल्लू की कुडि़यों ने राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में अपनी पहलवानी दिखाई है और जिला का नाम चमकाया है। शिमला में बीते मंगलवार को समाप्त हुई प्रतियोगिता में प्रदेश भर के खिलाडि़यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल्लू की खिलाडि़यों की टीम ने भाग लिया। लड़कियों के वर्ग में खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। प्रतियोगिता में जिला की टीम को पांच स्वर्ण, चार सिल्वर और सात कांस्य सहित 16 पदक जीते। प्रथम स्थान पर रही सभी खिलाडि़यों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है जो मणिपुर में अक्तूबर माह में आयोजित होगी। टीम के साथ गए खेल पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला की प्रियंका ने 40 किग्रा भार वर्ग, उर्वशी ने 52 किग्रा भार वर्ग में, शिवानी बौद्ध ने 63 किग्रा भार वर्ग में, अतिक्षा राणा ने 70 किग्रा से अधिक भार वर्ग तथा दिव्या ठाकुर ने 36 किग्रा से अधिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किए और जिला का नाम चमकाया। तनीषा भानू ने 36 किग्रा से कम भार वर्ग में, दिक्षा ठाकुर ने 48 किग्रा से कम भार वर्ग में, प्रियंका ने 63 किग्रा से कम भार वर्ग में और गौरव ने 72 किग्रा से कम भार वर्ग में सिल्वर पदक हासिल कर लोहा मनवाया। प्रियंका ने 48 किग्रा से कम भार वर्ग में, काव्यांश ने 30 किग्रा से कम भार वर्ग में, मन्नत सोहल ने 36 किग्रा से कम भार वर्ग में, पार्थवी ने 44 किग्रा से कम भार वर्ग में, ऋषभ देव व शिवांग पठानिया ने 50 किग्रा से कम भार वर्ग में और दुर्गेश दामिनी ने 70 किग्रा से अधिक भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। जिला जूडो संघ के प्रधान रणवीर ठाकुर, महासचिव विपिन चंदेल, वरिष्ठ उपाध्यक्षक सतपाल ठाकुर, चेयरमैन करतार गुलेरिया, वाईस चेयरमैन बालाजी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र पठानिया, सरोवर देवी, रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल ठाकुर, मेहर सिंह, धर्मचंद  सहित अन्य ने खुशी जताई है। प्रधान ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है और इसमें भी इनके बेहतर प्रदर्शन की आस है। बहरहाल, कुल्लू की लड़कियों ने राज्य जूडो प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App