जेओए टेस्ट में और 29 उम्मीदवार पास

By: Sep 18th, 2019 12:30 am

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (पोस्ट कोड-556) का फाइनल परिणाम संशोधित कर दिया है। नए जारी परिणाम में 29 और अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। हालांकि अभी तक किसी को भी ज्वाइनिंग नहीं दी गई है। इससे पहले जारी किए गए परिणाम में 596 अभ्यर्थियों को क्वालिफाई डिक्लेयर किया गया था। मंगलवार को संशोधित कर जारी किए गए रिजल्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 625 दर्शाई गई है। संशोधित परिणाम में 29 और अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने अपने सारे प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए। सभी प्रमाण प्रस्तुत करने के बाद उन्हें फिर से भर्ती में शामिल कर उत्तीर्ण घोषित किया गया है। बता दें कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड-556 के तहत 1156 पदों की बड़ी भर्ती हुई थी। आर एंडी पी रूल्ज के कारण हायर एजुकेशन प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।  मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान कई अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों पर ऑब्जेक्शन लगाकर रिजेक्ट कर दिया गया था। बाद में इन अभ्यर्थियों ने अपने निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत किए। इसके बाद बाद 29 और अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया है। हालांकि बाहर हुए उम्मीदवार अपने हकों की लड़ाई आज भी लड़ रहे हैं। बाद में आयोग द्वारा घोषित किए गए परिणाम में 596 उम्मीदवार उत्तीर्ण पाए गए, उन्हें अभी तक ज्वाइनिंग नहीं दी गई है। उधर, जेओए पोस्ट कोड-556 में अभी भी 531 पद रिक्त रह गए हैं। इनमें जनरल के 153, जनरल बीपीएल के 76, जनरल वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के 14, ओबीसी सामान्य के 101, ओबीसी बीपीएल के 31, ओबीसी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के तीन, एससी सामान्य के 109, एससी बीपीएल के सात, एससी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के सात, एसटी सामान्य के 27, एसटी बीपीएल के दो और एसटी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर का एक पद योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण रिक्त रह गया है। वहीं, आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने बताया कि परिणाम को संशोधित कर घोषित किया गया है। 29 और अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App