जेपी नड्डा का जोरदार वेलकम करेगी भाजपा

By: Sep 27th, 2019 12:01 am

बिलासपुर – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिला पधार रहे जगतप्रकाश नड्डा का यहां पार्टी कार्यकर्ता भव्य स्वागत अभिनंदन करेंगे। अपने तीन दिवसीय सात, आठ व नौ अक्तूबर के तय शेड्यूल के तहत बिलासपुर के बाद मंडी व कुल्लू जिलों के दौरे पर रहेंगे। कुल्लू में रात्रि ठहराव के बाद 10 अक्तूबर की सुबह श्री नड्डा का दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। महाराष्ट्र व हरियाणा राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अपने अति व्यस्ततम शेड्यूल के बीच समय निकालकर हिमाचल दौरे पर आ रहे जेपी नड्डा बिलासपुर में दुर्गा पूजा उत्सव समिति की ओर से नवरात्र में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। गुरुवार को बिलासपुर के परिधि गृह में पार्टी के राज्य अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, संगठन मंत्री पवन राणा और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा, विधायक सुभाष ठाकुर, जेआर कटवाल, पायल वैद्य, जिलाध्यक्ष राकेश गौतम सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मंत्रणा की और कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की है। इसके बाद भाषा विभाग के सभागार में आयोजित जिला भाजपा की बैठक में  श्री सत्ती ने नड्डा के दौरे को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए। श्री सत्ती ने बताया कि जेपी नड्डा छह अक्तूबर की शाम नयनादेवी पहुंच जाएंगे, जहां उनका रात्रि ठहराव होगा। जिला की सीमा पर पहुंचने पर श्री नड्डा का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। सात अक्तूबर को सुबह के समय मां नयना के दर शीश नवाने के बाद चौपर के जरिए बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि जेपी नड्डा के बिलासपुर दौरे को अभिनंदन रैली का नाम दिया गया है और श्री नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं तथा आमजन को संबोधित भी करेंगे। आठ अक्तूबर को जेपी नड्डा बिलासपुर में निजी दौरे पर रहेंगे, जिसके तहत दुर्गा पूजा उत्सव में भाग लेने का कार्यक्रम है। इस दौरान शोभायात्रा व गोविंदसागर में मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। सत्ती ने बताया कि इसके बाद नौ अक्तूबर को मंडी जिला की सीमा सलापड़ पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा और सुंदरनगर तथा नेरचौक में भी अभिनंदन होगा। नड्डा मंडी के सेरी मंच पर पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद नड्डा सीधे कुल्लू जाएंगे और वहां भी पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम। नड्डा रात्रि ठहराव कुल्लू में ही करेंगे। 10 अक्तूबर को सुबह के समय हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App