जोर्गेनसन को हरा कश्यप सेमीफाइनल में

By: Sep 27th, 2019 4:15 pm
 

परूपल्ली कश्यप ने काेरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अकेले दम पर भारतीय चुनौती को आगे बढ़ाते हुये शुक्रवार को पुरूष एकल सेमीफाइनल में जगह बना ली।कश्यप ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में डेनमार्क के जान ओ जोर्गेनसन को लगातार गेमों में 24-22, 21-8 से हराकर 37 मिनट बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मुकाबले से पूर्व तक कश्यप को 23वीं रैंक जोर्गेनसन से करियर के कुल छह मुकाबलों में चार बार हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अब रिकार्ड सुधारते हुये 3-4 पहुंचा दिया है।हालांकि कश्यप के लिये आगे की राह मुश्किल हो सकती है जिन्हें सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय जापान के केंतो माेमोता की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी से कश्यप करियर के दो मुकाबलों में कभी जीत दर्ज नहीं कर सके हैं। उन्होंने माेमोता से चार वर्ष पहले इंडोनेशिया अोपन में शिकस्त झेली थी।जोर्गेनसन के खिलाफ मैच में कश्यप ने तीन गेम प्वांइट जीते तथा कुल 75 अंकों में से 45 अंक जीते। पहला गेम दोनों के बीच बेहद रोमांचक रहा जिसमें जोर्गेनसन के पास दो गेम प्वांइट थे लेकिन कश्यप ने दोनों गेम प्वांइट बचा लिये और 22-22 के स्कोर पर लगातार दो अंक लेकर 24-22 पर गेम समाप्त कर दिया।दूसरा गेम हालांकि एकतरफा रहा जिसमें कश्यप पूरी तरह हावी दिखे। कश्यप ने 10-7 के स्कोर पर लगातार छह अंक लेकर स्कोर 16-7 की मजबूत बढ़त बनाई और फिर लगातार पांच अंक लेकर 21-8 पर गेम तथा मैच समाप्त कर अंतिम चार में जगह बना ली।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App