ज्ञानलोक

By: Sep 17th, 2019 12:06 am
  1. इंडिया एक्सपो मार्ट में 13 वां अंतर्राष्ट्रीय तेल और गैस सम्मेलन-पेट्रोटेक 2019 चल रहा है, ……..

(क)  चेन्नई

(ख) बैंगलोर

(ग) गुरुग्राम

(घ)  ग्रेटर नोएडा

  1. नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में राष्ट्र को विशाखापत्तनम स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिज़र्व सुविधा समर्पित की। इसकी क्षमता है ……

(क)  1.90 मिलियन मीट्रिक टन

(ख)  1.66 मिलियन मीट्रिक टन

(ग) 1.33 मिलियन मीट्रिक टन

(घ) 2.25 मिलियन मीट्रिक टन

  1. 2022 राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी निम्नलिखित में से कौन सा राज्य करेगा?

(क)  उत्तराखंड

(ख)  केरल

(ग)  सिक्किम

(घ) मेघालय

  1. भारत के प्रथम एक्वा मेगा फूड पार्क का क्या नाम है?

(क) गोदावरी मेगा एक्वा फूड पार्क

(ख) कृष्णा मेगा एक्वा फूड पार्क

(ग)  कावेरी मेगा एक्वा फूड पार्क

(घ)  पालर मेगा एक्वा फूड पार्क

  1. निम्नलिखित में से किसे भारत का पहला लोकपाल नियुक्त किया गया है?

(क) जस्टिस ए के गोयल

(ख) जस्टिस दीपक मिश्रा

(ग)  जस्टिस पी सी घोष

(घ) जस्टिस कुरियन जोसेफ

उत्तर  : 1 घ 2 ग 3 घ 4 घ 5 ग

12वीं पास को 50 हजार स्कॉलरशिप

मरुबेनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दे रही वजीफा

12वीं पास छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पाने का एक और सुनहरा मौका आ गया है। इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को 50 हजार रुपए तक मिलेंगे। खास बात यह कि इस स्कॉलरशिप के लिए देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले छात्र अप्लाई कर सकते हैं। मरुबेनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यह स्कॉलरशिप दे रही है। यह मेरुबनी नाम की एक जापानी कंपनी की सहायक कंपनी है, जो कि फूड, केमकिल, एनर्जी, मेटल और मिनरल रिसोर्सेस जैसी चीजों में डील करती है। यह कंपनी अब तक 1.19 करोड़ की 278 स्कॉलरशिप दे चुकी है।

कौन कर सकता अप्लाई

जिन छात्रों को सत्र 2018-19 में 12वीं कक्षा में 75 पर्सेंट से अधिक मार्क्स मिले हों। देश के किसी भी क्षेत्र में रहने वाले छात्र भी इसके हकदार हैं। जो छात्र फुल टाइम अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के पहले साल में हैं या प्रफेशनल कोर्स कर रहे हैं या किसी राज्य या रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से टैक्निकल कोर्स कर रहे हैं। जिन छात्रों की फैमिली इनकम चार लाख से कम है।

बैंक अकाउंट जरूरी

यह स्कॉलरशिप या तो सीधे बैंक से ट्रांसफर की जाएगी या फिर डिमांड ड्राफ्ट या अकाउंट पेई चेक के रूप में दी जाएगी। इसलिए जरूरी है कि स्कॉलरशिप के लिए चयनित छात्रों के पास एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए। स्कॉलरशिप के वक्त छात्रों को अपनी शैक्षणिक योग्यता, फैमिली इनकम से संबंधित सभी डॉक्युमेंट दिखाने होंगे।

नई नियुक्ति : पैट्रिक स्टेप स्टोन के प्रबंधक निदेशक

पैट्रिक वेहरमैन ने स्टेपस्टोन समूह के लिए प्रबंधक निदेशक के रूप में जिम्मेदारी संभाली। हायरिंग प्लेटफार्म ने घोषणा की है कि उसके सीईओ और स्टेपस्टोन समूह के प्रबंध निदेशक पैट्रिक वेहरमैन 2020 की शुरुआत में टोटलजॉब्स समूह की मूल कंपनी स्टेप स्टोन के लिए प्रबंध निदेशक के रूप में भूमिका निभाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App