टाटा एजेंसी के स्टोर में तोड़फोड़

By: Sep 28th, 2019 12:30 am

कांगड़ा के कछियारी में पेश आया वाकया, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कांगड़ा – पठानकोट-मंडी नेशनल हाई-वे पर मटौर के समीप कछियारी में जेकेआर टाटा एजेंसी के स्टोर में खड़ी कारों को किसी ने तोड़ दिया। गुरुवार मध्यरात्रि अज्ञात लोगों ने इस स्टोर पर तैनात कंपनी के चौकीदार को बंधक बनाकर कारों के शीशे तोड़ने के साथ उन्हें पलट दिया। साथ ही कुछ कारों को साथ लगते नाले तक धकेल दिया। इस वारदात से कंपनी को लाखों रुपए के नुकसान हुआ है। शुक्रवार सुबह कंपनी के चौकीदार ने इस बाबत पुलिस थाना कांगड़ा में भी मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, कछियारी में हुए इस मामले में जमीनी विवाद की भी बात कही जा रही है। पुलिस थाना कांगड़ा ने भी कारों की तोड़फोड़ को लेकर मिली शिकायत के बाद जांच आरंभ कर दी है। जेकेआर कंपनी के निदेशक तुषार गोयल ने कहा कि उन्होंने कछियारी की इस जमीन को सोलन निवासी चेतना देवी से लीज पर लिया है। इसके सभी कागजात उनके पास हैं तथा न्यायालय से उन्हें जमीन के लिए स्टे मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि न्यायालय के आदेशों के विपरीत अब जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तोड़फोड़ से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। तुषार गोयल ने आरोप लगाया कि रात को दूसरे पक्ष ने कुछ लोगों के साथ वहां पर तैनात चौकीदार को बंधक बनाने के बाद वहां पर खड़ी कारों को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस थाना कांगड़ा में मामला दर्ज करवा दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले की शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। दूसरी ओर कछियारी स्थित इस जमीन पर मालिकाना हक सोलन निवासी चेतना देवी ने जताया है। शुक्रवार सुबह चेतना देवी अपने पति व बच्चों के साथ अपनी जमीन पर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 को खरीदी थी। उनका आरोप है कि इस जमीन पर अवैध रुप से कब्जा किया जा रहा है। उनके पास जमीन सबंधी सभी कागजात हैं तथा उन्होंने जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ पुलिस थाना कांगड़ा में भी मामला दर्ज करवाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कारों की तोड़फोड़ से उनका कोई सबंध नहीं है, उन्हें फंसाने के लिए यह किया गया है। उधर, डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि जेकेआर कंपनी के चौकीदार की तरफ से शिकायत मिली है, जिसके आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App