टिकट ऐलान से पहले सियासी घमासान।

By: Sep 26th, 2019 1:23 pm

धर्मशाला। टिकट ऐलान से पहले ही भाजपा में सियासी घमासान शुरू हो गया है । धर्मशाला में हुए युवा मोर्चा के सम्मेलन में टिकट को लेकर हुई नारेबाजी के बाद यह बात सामने आ गई है। धर्मशाला में युवा मोर्चा का सम्मलेन रखा गया था, जिसमें प्रचार के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम के समापन के दौरान जैसे ही हंसराज का भाषण समाप्त हुआ, अचानक सम्मेलन में भाग लेने कांगड़ा से पहुंचे पंकज पंकु खड़े हो गए और उन्होंने धर्मशाला के स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने का मामला उठा दिया। थोड़ी ही देर में उनके समर्थन में अन्य युवा भी खड़े हो गए और नारेबाजी शुरू हो गई। विधानसभा उपाध्यक्ष और भाजयुमो अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने उन्हें समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी ही देर में भड़की चिंगारी ने जोर पकड़ लिया और विरोध के स्वर उठने लगे। खुलेआम हुए इस वाक्य के बाद भाजपा में जातीय समीकरण सहित धरतीपुत्र व बाहरी के नाम पर सियासत शुरू हो गई है। ऐसे में धर्मशाला सीट सत्ताधारी दल के लिए जीतना आसान नहीं होगी। हालांकि कांग्रेस में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। उधर, प्रदेश भाजपा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सारे मामले की रिपोर्ट तलब कर ली है। अब देखना यह होगा कि इस घटना के बाद भाजपा कितना सबक लेती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App