डीपीएस के मेधावियों को सम्मान

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

स्कूल के सालाना समारोह के दौरान वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया सम्मानित

मनाली-दिल्ली पब्लिक स्कूल मनाली में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में वन, परिवहन एवं खेल मंत्री बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की। मंत्री ने अपने संबोधन में विद्यर्थियों, अध्यापकों व अभिवावकों को वार्षिक समारोह की बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव को एक अच्छा इंसान बनाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। शिक्षक की भूमिका पर मंत्री ने कहा कि जो विद्यार्थी की हर गलती को माफ कर क्षमा करने की भावना रखता है तथा उसकी कमजोरियों को दूर कर उसको शिखर तक ले जाता है वही सच्चा शिक्षक कहलाता है। नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि आज का नोनिहाल ही कल का भारत है। इन्हें अच्छा नागरिक बनाने में शिक्षक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। डीपीएस स्कूल की निर्देशक कविता सुख राम नेगी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि स्कूल पबंंधन गुणात्मक शिक्षा पर बल दे रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिवावकों को वार्षिकोत्सव की बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य अविंद्र बाली ने वार्षिक रिपोर्ट पड़ी और साल भर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अवगत करवाया कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भी स्कूल का नाम रोशन कर रहे हंै। इस दौरन विद्यार्थियों ने आपने कार्यक्रम के माध्यम से समाज मे फैली कुरीतियों पर प्रहार किया। छात्रों के नृत्यों ने सभी का मन मोहा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि द्वारा स्कूल के मेधावी  विद्यर्थियों को सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App