ड्राइवर की पुरानी पेंशन को हुंकार

By: Sep 24th, 2019 12:01 am

राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सातवां वेतन लागू करने को लगाई गुहार

सुंदरनगर – ऑल इंडिया गवर्नमेंट ड्राइवर फेडरेशन की बैठक राजस्थान के जयपुर में हुई, जिसमें सभी राज्यों के प्रधानों ने प्रतिनिधित्व किया। हिमाचल प्रदेश से राजकीय अर्द्धराजकीय चालक संघ के प्रधान उमेश शर्मा ने भी प्रतिनिधित्व किया। उमेश शर्मा ने एनपीएस को खत्म कर ओपीएस की बहाली के लिए समर्थन किया। उन्होंने कहा  कि एनपीएस की भयंकर बीमारी है। उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों से सातवां वेतन आयोग जल्दी लागू करने के लिए भी सभी सदस्यों से आग्रह किया। इस अवसर उन्होंने राजस्थान की पहली महिला चालक को भी हिमाचली टोपी देकर सम्मानित किया। एडिशनल जनरल सेके्रटरी मोतीराम चौहान व मदन जरियाल उपस्थित रहे। हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष उमेश शर्मा ने चालकों की जो डिमांड और न्यू पेंशन को बंद करके पुरानी पेंशन को लागू करवाने के लिए ऑल इंडिया चालक संघ से मांग रखी और नॉर्थ जोन के अध्यक्ष हरविंद्र सिंह काला से सातवां पे कमीशन को लागू करवाने के लिए मांग रखी। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया लेवल पर चालकों का बीमा प्रणाली नीति एक समान लागू की जाए। इस संदर्भ में राष्ट्रीय स्तर के सदस्य केंद्र सरकार के समक्ष यह मुद्दा भी उठाने का आग्रह किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मीटिंग ऑल इंडिया की हिमाचल में जल्द ही होगी और यह प्रदेश के लिए यह बड़ी गौरव की बात होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App