ढालपुर मैदान में जुटे 700 खिलाड़ी

By: Sep 26th, 2019 12:30 am

छह खंडों के प्राइमरी स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता का मार्चपास्ट से आगाज

कुल्लू –ढालपुर खेल मैदान में प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक स्कूलों की खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कुल्लू फल उत्पादक मंडल के अध्यक्ष प्रेम शर्मा द्वारा किया गया। वहीं इस खेल प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के छह खंडों से आए करीब 700 छात्र खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में वालीबाल, कबड्डी, खो-खो सहित अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा। वहीं इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि पहली बार इन खेलों में शतरंज को भी शामिल किया गया है, जिसमें नन्हे छात्र अपना हुनर दिखाएंगे। खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर सभी ब्लॉकों से आई टीमों द्वारा मार्चपास्ट का आयोजन किया गया और मार्चपास्ट के माध्यम से मुख्यातिथि को सलामी दी गई। वहीं मार्चपास्ट की इस प्रतियोगिता में कुल्लू-एक ने पहला स्थान हासिल किया, जिसे मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला क्रीड़ा संघ के महासचिव  धर्म चंद शर्मा ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जहां दोपहर के समय खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी, वहीं शाम के समय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में छात्रों के बीच नाटी, एकल गान, समूह गान व भाषण की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं विजेता टीमों को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App