तारों की मरम्मत करते वक्त मजदूर को लगा करंट

By: Sep 13th, 2019 12:22 am

मैहतपुर-नगर परिषद मैहतपुर बसदेहडा के औद्योगिक क्षेत्र चौक के समीप एक मजदूर बिजली की तारों की मरम्मत करते समय करंट की चपेट में आ गया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी बसदेहडा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टरों ने उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में ऊना क्षेत्रीय अस्पताल रैफर कर दिया गया। उसके सिर और गर्दन में चोट लगी है। जानकारी के अनुसार अमर लाल (24) औद्योगिक क्षेत्र चौक के नजदीक एक खंभे के ऊपर बिजली की तारों की मरम्मत के लिए चढ़ा हुआ था। इस दौरान अचानक ही करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद घायलावस्था में उसे उपचार के लिए सीएचसी बसदेहड़ा में पहंुचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना को रैफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अमर लाल पुत्र लव कुश निवासी यूपी के बयान कलमबद दर्ज कर लिए गए और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई। सीएससी बसदेहडा के डाक्टर इंचार्ज महिंद्र कौशल ने बताया कि एक प्रवासी मजदूर करंट की चपेट में आया था। उसे उपचार देकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेैफर कर दिया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं, मैहतपुर बसदेहडा सब-डिवीजन के एसडीओ राकेश कौशल का कहना है कि मजदूर पैर फिसलने से गिरा है। उस समय बिजली की सप्लाई बंद थी। मजदूर काम करते वक्त पैर फिसलने से नीचे गिरा है। जबकि अमरलाल मजदूर का कहना है उसे करंट लगा और करंट लगने के बाद ही वे नीचे गिरा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App