तालिबान-अफगानिस्तान के साथ बैठक रद्द

By: Sep 9th, 2019 12:04 am

वाशिंगटन -अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए हमले की वजह से अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और तालिबान प्रमुख के साथ बैठक रद्द कर दी। वार्ता रविवार को कैंप डेविड में होनी थी। खबर के अनुसार श्री गनी 13 सदस्य प्रतिनिधि मंडल के साथ शुक्रवार को अमरीका की यात्रा पर जा रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी। ट्रंप ने कहा कि तालिबान के बड़े नेता, अलगाववादी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अमरीका आ रहे थे। रविवार को मेरी उनके साथ कैंप डेविड में शांति वार्ता होनी थी। दुर्भाग्य से वे सिर्फ झूठा दिलासा देने के लिए आ रहे थे। तालिबान ने काबुल में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें हमारा एक महान सैनिक और 11 लोग मारे गए। मैं तत्काल प्रभाव से यह वार्ता स्थगित करता हूं। उन्होंने कहा कि अगर वह शांति वार्ता के दौरान ही हमले रोक नहीं सकते और 12 मासूम लोगों को मार सकते है, तो तब वे शायद किसी भी तरह एक सार्थक समझौते पर बातचीत करने की इच्छा नहीं रखते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App