तेल की आग में झुलसा बाजार

By: Sep 18th, 2019 12:07 am

चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स ने लगाया 642 अंक का गोता, निफ्टी भी 188 अंक टूटा

मुंबई – सऊदी अरब में दो तेल संयंत्रों पर हुए हमले के कारण उत्पादन घटने से कच्चे तेल की कीमतों में आगे तेजी आने की आशंका में मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तीव्र गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 642 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 189 अंक गिरकर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 642.22 अंक फिसलकर 37 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 36481.09 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 188.90 अंक गिरकर 11 हजार अंक के स्तर से नीचे 10817.60 अंक पर आ गया। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी जमकर बिकवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 1.77 प्रतिशत लुढ़ककर 13386.86 अंक पर और स्मॉलकैप 1.84 प्रतिशत गिरकर 12855.36 अंक पर रहा। सउदी अरब में सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के दो बड़े संयंत्रों पर ड्रोन से किए गए हमले के बाद से तेल की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। इन दोनों संयंत्रों में उत्पादन प्रभावित होने से वैश्विक तेल आपूर्ति में करीब छह प्रतिशत की कमी आई है, जिससे इसकी कीमतों में जबदरस्त तेजी दर्ज की गई है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है और कीमतों में बढ़ोतरी होने से पहले से सुस्ती झेल रही भारतीय अर्थव्यवस्था पर और अधिक दबाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इसके मद्देनजर निवेशकों ने बिकवाली की है। बीएसई में शामिल सभी समूह गिरावट में रहे। इसमें सबसे कम 0.40 प्रतिशत की गिरावट एफएमसीजी समूह में रही जबकि सबसे अधिक धातु समूह में 2.72 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई में कुल 2672 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1668 गिरावट में और 857 बढ़त में रहे, जबकि 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर मिश्रित रुख देखा गया। चीन का शंघाई कंपोजिट 1.74 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.23 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.26 प्रतिशत उतर गया, जबकि जापान का निक्की 0.06 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.01 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.18 प्रतिशत उतर गया। एनएसई का निफ्टी तीन अंकों की मामूली गिरावट लेकर 11000.10 अंक पर खुला और यही इसका उच्चतम स्तर भी रहा। बिकवाली के दबाव में यह 11 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 10796.50 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस के 11003.50 अंक की तुलना में 1.69 प्रतिशत अर्थात 188.90 अंक गिरकर 10817.60 अंक पर रहा। सेंसेक्स में अधिकांश कंपनियां लाल निशान में रहीं। हीरो मोटोकार्प 6.19 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 5.13 प्रतिशत, टाटा मोटर्स डीवीआर 4.66 प्रतिशत, टाटा स्टील 4.62 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 4.61 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 4.39 प्रतिशत, स्टेट बैंक 3.78 प्रतिशत, बजाज ऑटो 3.39 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.12 प्रतिशत, येस बैंक 2.91 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 3.12 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.48 प्रतिशत और पावरग्रिड 0.52 प्रतिशत की गिरावट में रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App