तोड़-मरोड़कर पेश किया गया कश्मीर का इतिहास

By: Sep 30th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली -नई दिल्ली में संकल्प पूर्व सिविल सेवा अधिकारी मंच पर राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलते हुए होम मिनिस्टर अमित शाह ने कहा कि बहुत सारी भ्रांतियां और गलतफहमियां अनुच्छेद 370 और कश्मीर के बारे में आज भी फैली हुई हैं, उनका स्पष्ट होना जरूरी है। जितना स्पष्ट कश्मीर की जनता के सामने होना जरूरी है, उतना स्पष्ट भारत की जनता में भी होना जरूरी है। होम मिनिस्टर ने कहा कि कश्मीर का इतिहास तोड़-मरोड़कर देश के सामने रखा गया, क्योंकि जिनकी गलतियां थीं, उनके हिस्से में इतिहास लिखने की जिम्मेदारी आई। उन्होंने अपनी गलतियों को सील्ड करके जनता के सामने रखा। अब समय आ गया है इतिहास सच्चा लिखा जाए और सच्ची जानकारी जनता के सामने रखी जाए। उन्होंने कहा कि 370 के कारण जम्मू-मश्मीर में आतंकवाद का एक दौर चालू हुआ, जिसमें अब तक 41800 लोग मारे गए। ह्यूमन राइट्स के सवाल उठाने वालों को में पूछना चाहता हूं कि इन मारे गए लोगों कि विधवाओं और इनके यतीम बच्चों की आपने कभी चिंता की है क्या? अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 का कोई फायदा नहीं हुआ है, बल्कि नुकसान ही हुआ है। सबसे बड़ा नुकसान हुआ है कि वहां भ्रष्टाचार हुआ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App