दिव्यांग गौतम की मदद को आगे आए समाजसेवक नरेंद्र

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

कुल्लू –दिव्यांग गौतम की जो कारसेवा की मदद से नेचरपार्क मौहल में खिलौने बेचता है। दिव्यांग  गौतम का मौहल पंचायत के जोली गांव का रहना वाला है। गौतम की माता 40 प्रतिशत दिव्यांग है और पिता घर ने गिरने के कारण पिछले तीन सालों से बिस्तर पर ही लेटे है। गौतम के घर से शौचालय 50 मीटर की दूरी पर है और जिसके कारण गौतम और उसके परिवार को बारिश में शौचालय जाना मुश्किल होता था। अब गौतम ने समाजसेवी के सहयोग से घर के साथ ही शौचालय निर्माण का काम शुरू किया है और जिसके लिए खराहल घाटी के समाजसेवक नरेंद्र शर्मा ने गौतम को पांच हजार रुपए की राशि दी। समाजसेवक नरेंद्र शर्मा ने कहा कि वह भी एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं और जैसे ही उन्हें गौतम की स्थिति के बारे पता चला तो उन्होंने तुरंत गौतम संपर्क कर नेचरपार्क मौहल में आकर राशि दी। साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों से गौतम और गौतम जैसे जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील भी की। वहीं दिव्यांग गौतम ने समाजसेवक नरेंद्र शर्मा का मदद के लिए आभार जताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App