दिव्य पाठ से असाध्य कष्टों से मुक्ति

By: Sep 1st, 2019 12:01 am

श्रीआनंदपुर साहिब के चरणगंगा स्टेडियम में ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी को सुनने उमड़ी भीड़

श्रीआनंदपुर साहिब – बिना मंत्रों के कोई भी औषधि कार्य नहीं करती, मंत्रों के बिना औषधि उस सूखी लकड़ी के समान है जो प्रभावहीन होती है। अभिमंत्रित औषधि से ही सभी प्रकार के रोगों का पूर्ण निदान होता है अन्यथा औषधि अपना प्रभाव नहीं दिखाती। यह उद्गार ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी ने श्रीआनंदपुर साहिब स्थित चरणगंगा स्टेडियम में आयोजित प्रभु कृपा दुख निवारण समागम के दूसरे दिन व्यक्त किए। मां दुर्गा व भगवान शिव के अद्भुत पाठ को ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। असाध्य रोगों से पीडि़त भाई-बहनों ने जब हंसते-गाते हुए अपने अनुभव सुनाए तो देश-विदेश से आए तर्कशील और बुद्धिजीवी जगत के लोग हैरान रह गए। समागम में उत्तर प्रदेश सरकार के अनेक मंत्रियों, सांसदों, विधयकों सहित अनेक विशिष्ट लोगों ने भी प्रभु कृपा ग्रहण की। समागम स्थल पर उमड़े श्रद्धालुओं को संबोध्ति करते हुए ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी ने कहा कि भारतीय सनातन शक्ति और संत परंपरा का पूरे विश्व में सम्मान हो रहा है। पाश्चात्य देशों के डाक्टर, वैज्ञानिक और बुद्धिजीवी इस शास्त्रोक्त तथ्य को स्वीकार करने लगे हैं कि वेदों, शास्त्रों में हर समस्या का समाधन छुपा हुआ है। ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी ने कहा कि एक समय मैं भी वैज्ञानिक प्रारूप का था और दिव्य पाठ को नहीं मानता था मगर जब मैंने साक्षात इस प्रारूप के अनुभव देखे तो मैं भी हैरान रह गया। आज लाखों-करोड़ों लोग दिव्य पाठ कर रहे हैं और अपने असाध्य कष्टों से मुक्ति पा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App