‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर छाए यंग डांसर्ज

By: Sep 5th, 2019 12:30 am

प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप के मेगा इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-7 के ऑडिशन में प्रतिभागियों ने आजमाया भाग्य

मस्त हवाओं के घुंघरू और तान छेड़ती नदियां, गूंजती घाटियां, गुनगुनाती प्रकृति और कल-कल बहती नदियां प्रदेश की हर रुह में बसे संगीत व संगीतकार को उभारने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। इसी कड़ी में  प्रदेश का अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ देवभूमि की छिपी अनेक प्रतिभाओं को निखार कर मंजिल तक पहुंचा रहा है। ‘दिव्य हिमाचल’ के सौजन्य से इस बार भी  ‘डांस हिमाचल डांस सीजन-7’ की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का जोश दिखा…

कुल्लू –प्रदेश के नंबर वन मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित डांस हिमाचल डांस सीजन-7 के कुल्लू ऑडिशन में प्रतिभागियों  में  नृत्य का जुनून इस कद्र छाया कि एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां देकर इन्होंने अपने अंदर छिपे टेलेंट का भरपूर प्रदर्शन किया। इस समारोह में सूत्रधार कलासंगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान प्रतिभागियों के साथ-साथ आए उनके अभिभावकों ने भी डांस का खूब आनंद उठाया। सूत्रधार कलासंगम के हाल में बुधवार के दिन ऑडिशन देने वालों की भारी भीड़ जमा हुई थी। बता दें कि डांस के महामुकाबले में  इस  बार 50 के आसपास एंट्री हुईं।  11.00 बजे ऑडिशन के लिए पहले प्रतिभागी को मंच पर बुलाया गया। इस मौके पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल दिन भर गूंज उठा। यहां पर जहां फिल्मी गीतों  में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रदर्शित किया। वहीं, पंजाबी के साथ-साथ कत्थक नृत्य कर भी जजेज का दिल नहीं जीता, बल्कि दर्शकों से भी खूब तालियां बटोंरी। ‘दिव्य हिमाचल’ का यह इवेंट सरवरी और ब्यास नदी की मधुर आवाज के बीच सरवरी में सूत्रधार कलासंगम के सभागार में हुआ। इस दौरान डांस हिमाचल डांस में विनर रहे नितीश ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।  ‘दिव्य हिमाचल’ टीम ने इन्हें भी सम्मानित किया। यही नहीं, जहां दिनभर प्रतिभागियों की दौड़ ऑडिशन के लिए लगी रही। वहीं, ऑडिशन के अंत में तब प्रतिस्पर्धा आकर्षक बनी जब लोकसभा चुनाव में ब्रांड एंवेस्डर रही रिशिता कौंडल ने भाग लिया। रिशिता कौंडल के डांस ने ‘दिव्य हिमाचल’ के डांस हिमाचल डांस कुल्लू ऑडिशन में चार चांद लगाए। इस दौरान प्रतिभागियों के साथ-साथ आए हुए अभिभावकों ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने हिमाचल के गांव-गांव में छिपी हुई प्रतिभा को मंच पर लाने के लिए एक बढि़या  पहल शुरू कर दी है। यह पहल यहां के युवाओं के भविष्य को संवारने में अहम योगदान अदा करेगी। प्रतिभागियों को जहां अपने परिणाम का अब इंतजार रहेगा। वहीं, आगामी समय में भी ‘दिव्य हिमाचल’ से इस तरह का ऑडिशन करवाने की मांग की है। स्कूल में पढ़ाई करने के बाद प्रतिभागी ऑडिशन में आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App