दुनिया जीतने निकले हिमाचली बॉक्सर आशीष चौधरी

By: Sep 2nd, 2019 12:04 am

सुंदरनगर -हिमाचल के स्टार मुक्केबाज आशीष चौधरी रविवार सुबह भारतीय बॉक्सिंग टीम के साथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए रूस रवाना हुए। सुंदरनगर के जरल गांव से संबंध रखने वाले आशीष पहले हिमाचली बॉक्सर हैं, जो वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। वह छह सितंबर तक ट्रेनिग कैंप में पसीना बहाएंगे। इसके बाद सात सितंबर से वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दमखम दिखाएंगे। इस प्रतियोगिता में 90 से अधिक देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। आशीष वर्तमान में मंडी जिला में तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत है। एशियन चैंपियनशिप और थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेडल जितने के बाद प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी को सम्मानित कर चुके है, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार उन्हें कोई भी प्रोत्साहन राशि नहीं दे पाई है। वहीं, आशीष को भी उम्मीद है कि सरकार द्वारा उन्हें जल्द ही प्रोत्साहन राशि देगी।

सिर्फ गोल्ड पर नजर

आशीष चौधरी वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन होने के बाद काफी उत्साहित है। इसलिए उन्होंने दिन रात मेहनत की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने हिमाचल व देश के लिए मेडल जीते है, लेकिन इस बार उनकी निगाहें वर्ल्ड चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक पर होंगी। वह इस मौके को गंवाना नहीं चाहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App