देवेंद्र को उपाध्यक्ष की कुर्सी

By: Sep 7th, 2019 12:01 am

इंटरनेशनल कमिशनल लार्ज डैम की मिली जिम्मेदारी

सुंदरनगर – बीबीएमबी के चेयरमैन देवेंद्र कुमार शर्मा को इंटरनेशनल कमिशनल लार्ज डैम का उपाध्यक्ष बनाया गया है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं से संबंध रखने वाले डीके शर्मा ने प्रदेश को पूरे विश्व में गौरवान्वित किया है। अपनी इस उपलब्धि पर बीबीएमबी के चेयरमैन डीके शर्मा ने कहा कि इंटरनेशनल कमिशनल लार्ज डैम की एक बैठक कैनेडा में आयोजित की गई। इसमें विश्व के करीब 101 देशों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इसमें तीन कैंडिडेट में जापान, भारत और मिस्र थे। इस त्रिकोणी संघर्ष में उन्हें इंटरनेशनल कमिशनल लार्ज डैम का उपाध्यक्ष चुना गया, जो भारत के लिए एक खुशी का पल है। डीके शर्मा ने कहा कि भारत को यह पद 1994 के बाद 25 सालों के बाद अब दोबारा हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि विश्वस्तरीय संस्था के उपाध्यक्ष बनने से देश में दिन प्रतिदिन पुराने होते जा रहे बांधों को एक उच्च स्तर की टेक्नोलॉजी मिलने से प्रदेश सहित देश को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि देश को उपाध्यक्ष का पद मिलने के बाद बीबीएमबी को भी फायदा मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के हिसाब से डैम सेफ्टी से जुड़े हुए जितने भी मुद्दे हैं, उसमें इंटरनेशनल टेक्नीक और नॉलेज से जल्द फायदा होने वाला है। उन्होंने कहा कि 25-26 सितंबर को दिल्ली में एक वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इंटरनेशनल कमिश्नल लाइफटाइम कमेटी को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे बीबीएमबी के जलाशय में सेडिमेंटेशन की बहुत बड़ी समस्या है, जिसके लिए चंडीगढ़ में एक वर्कशाप का आयोजन होगा। इस वर्कशॉप में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल सहित राजस्थान के इंजीनियर भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इसी तरह एक और शार्ट कोर्स का भी आयोजन किया है। जिसमें इंटरनेशनल कमिशन लाइव डैम के सीस्मिक कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर माल्टिंग ब्रीलैंड को भी 24 अक्तूबर को चंडीगढ़ में बुलाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App