देश के दस श्रेष्ठ जिलों में शिमला

By: Sep 5th, 2019 12:01 am

बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ योजना के टॉप टेन में बनाई जगह, कल मिलेगा पुरस्कार

शिमला – बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की योजना के बेहतर क्रियानवयन में जिला शिमला टॉप टेन में शामिल हो गया है। शिमला को देश के 10 श्रेष्ठतम जिलों में शामिल किया गया है, जो कि प्रदेश के साथ-साथ जिला के लिए गौरव की बात है। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि 6 सितंबर, 2019 को अशोका होटल चाणक्यपुरी नई दिल्ली में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत देश के लगभग 600 जिलों में से चयनित 10 जिलों में शिमला को इसके तहत जागरूकता से संबंधित अभियान एवं गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए चयनित किया गया है। योजना के तहत जिला में 96 रैलियां आयोजित की गई, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा विभाग के साथ-साथ विभिन्न महिला मंडल, स्वयं सहायता समुह, आंगनबाड़ी तथा आशा कार्यकर्ताओं व विभिन्न स्तरों पर पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य तथा स्कूली बच्चों द्वारा भाग लेकर अभियान को व्यापकता प्रदान की गई। 1565 बालिका दिवस, 1024 बेटी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा 1016 बालिकाओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि 499 शपथ कार्यक्रमों के माध्यम से हजारों लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की गई। इस दौरान जानकारी व जागरूकता को प्रभावी बनाने के लिए 233 ग्रामीण टास्क फोर्सेज की बैठकें और 58 हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम किए गए।

अनन्या योजना में भी बेहतर

अनन्या योजना के तहत शिमला ने 180 कार्यशालाएं विभिन्न स्कूलों व कालेजों में आयोजित कर महिलाओं व बच्चियों को महावारी के प्रति जागरूकता प्रदान की गई। इस संबंध में 2438 वार्ताओं के माध्यम से समाज में इस विषय के प्रति फैले मिथक और अवधारणाओं के प्रति जागरूक किया गया। महिलाओं के स्वास्थ्य जांच के तहत 5627 एचबी टेस्ट शिविर आयोजित किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App