देह चली गई…पर रूह में बसे हैं पंडित जय कृष्ण

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

हरोली में रस्म पगड़ी में दी सच्चे नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि

ऊना-पंडित जय कृष्ण शर्मा प्रखर वक्ता, राष्ट्रभक्त, राष्ट्रीय चिंतक के साथ-साथ एक कर्मयोगी रहे हैं। जिनके जीवन से हम सबको प्ररेणा लेनी होगी। यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक वनवीर ने कही। रविवार को हरोली में स्वर्गीय जय कृष्ण शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही रस्म पगड़ी की परपंरा भी निभाई गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पंडित जय कृष्ण शर्मा की धर्म पत्नी आरती शर्मा, पुत्र विश्वास शर्मा, पुत्री पुनिता, सुनिधि व दामाद संजीव सहित परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। पंडित अमरनाथ ने गायत्री मंत्र व भजनों से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। हिमाचल, पंजाब से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता श्रद्धांजलि के लिए पहुंचे। क्षेत्रीय प्रचारक वनवीर ने कहा कि संघर्षों के जीवन से उठकर आंतकवाद के दौर में जो लड़ाई पंडित जय कृष्ण शर्मा व उनकी टीम ने संगठन के नाते लड़ी, उसे आज भी हम सब याद करते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के हालात को राष्ट्रीय स्तर पर उभारने में उनका विशेष सहयोग रहा है। वनवीर ने कहा कि शिक्षा व इतिहास के क्षेत्र में बेहतर कार्य उन्होंने किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर हिमाचल में भी राजनीति के क्षेत्र में अनेक बातें उठाई गई, तो ऐसे में पंडित जय कृष्ण शर्मा ने जो संबोधन आरएसएस पर विधानसभा में दिया, वे आज भी उनका नंबर एक का भाषण है। इस अवसर पर आरएसएस के प्रांत कार्यवाह किस्मत कुमार, विद्या भारती के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख राजिंद्र कुमार, पंजाब प्रांत के संघ चालक बृजभूषण सिंह बेदी, जिला संघ चालक कंवर यशपाल, सिक्ख संगत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अविनाश जायसवाल व डा. बलदेव राज चावला ने जय कृष्ण शर्मा के साथ बिताए गए समय को याद किया। वहीं उनकी प्ररेणा से कई लोगों के जीवन को बदलने की बात भी कही। वहीं, इस मौके पर प्रदेश सरकार व संगठन की ओर से हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जय कृष्ण शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हिमोत्कर्ष के राज्य अध्यक्ष कंवर हरि सिंह, भाजपा के सह मीडिया प्रभारी हरिओम भनोट, राणा शमशेर सिंह, हिमकैप्स के चेयरमैन देसराज राणा ने श्रद्धांजलि देते हुए पंडित जय कृष्ण को अनुशासनप्रिय व बुलंद हौंसले से जीने वाले इंसान की संज्ञा दी। इस अवसर पर विधायक राजेश ठाकुर, उद्योग निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, पूर्व विधायक अरूणेश, इकबाल सिंह लालपूरा, शिव शशी कंवर, राम लुभाया, तेजस्वी, डा. मोहन लाल, डा. सतीश, यशपाल ठाकुर, डा. हेमराज, जतिंद्र, विजय सिंह, राकेश कौशल, जिप सदस्य लखवीर लक्खी, यशपाल राणा, धर्मेंद्र राणा, सुमित शर्मा, मदन पुरी सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App