दो साल से लटकी रास्ते की रिपेयरिंग

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

भटालवां मंदिर विकास समिति की बैठक में उठा मसला, वन विभाग से जल्द  मांगा समाधान

चंबा-भटालवां मंदिर विकास समिति की बैठक रविवार को होटल इरावती में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रधान हरिराम पुरी ने की। बैठक में वक्ताओं ने बारिश से क्षतिग्रस्त मंदिर मार्ग की मरम्मत पर जोरदार चर्चा की। इस दौरान बताया गया कि दो साल से मार्ग का काम नहीं हो पाया है। वक्ताओं ने कहा कि मार्ग का यह हिस्सा वन विभाग के अधीन आता है। और विभाग से कई बार क्षतिग्रस्त हिस्से में डंगा लगाने की मांग की जा चुकी है,मगर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। डंगे के निर्माण कार्य पर अनुमानित अढ़ाई लाख की रकम खर्च होगी। वक्ताओं ने वन विभाग से जल्द मार्ग की मरम्मत करवाकर श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने का आह्वान किया गया है। बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष हरिराम पुरी ने बताया कि मंदिर के संपर्क मार्ग पर कंकरीट वर्क का कार्य प्रगति पर है। इस कार्य पर अब तक दो लाख 38 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि नवंबर तक यह काम खत्म  कर लिया जाएगा। इस कार्य पर कुल चार लाख रुपए खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर के सौंदर्यीकरण पर करीब पौने दो लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके तहत बिजली के खंबों को अपग्रेड किया जाएगा।  बैठक में इंद्र कुमार, मनमोहन नैयर, डा. उमेश पुरी, डा. अनिल भाई पुरी, डा. मनीष वर्मा, पीसी शर्मा, एसके बेदी, हरबंस पुरी, करतार बडोत्रा, अनिल चौणा, राज सिंह, मोहिंद्र पुरी, राजिंद्र सोनी, शंकुतला शर्मा, देशराज पुंगा व राजू हांडा आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App