धर्मपुर में निजी गाडि़यों में ढो रहे सवारियां

By: Sep 21st, 2019 9:30 pm

टैक्सी आपरेटरों ने उपमंडलाधिकारी धर्मपुर सुनील वर्मा से की शिकायत

ृ़ृधर्मपुर -धर्मपुर उपमंडल के टैक्सी आपरेटरों ने शुक्रवार को उपमंडलाधिकारी धर्मपुर सुनील वर्मा को ज्ञापन सौंप कर निजी वाहनों में सवारियां ढोने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने की मांग की है। टैक्सी मालिकों व चालकों ने बताया कि धर्मपुर क्षेत्र में करीब 80 से ज्यादा निजी वाहन, जिनमें नैनो, आल्टो, सूमो, इनोवा व स्कार्पियो में सवारियां ढोकर ये वाहन मालिक न केवल सरकार को लाखों का चूना लगा रहे हंै, वहीं  टैक्सी मालिकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।  टैक्सी आपरेटर मनजीत, राकेश, बाबू राम, संतराम, भूपा, सुनील, रविंद्र, लक्की, बलदेव, लक्की राणा, राजू, बंटी, अबू, संजय, भूपी, प्रवीण, दीपक व प्रवीण ने बताया कि धर्मपुर में 30 टैक्सियां पंजीकृत हैं, जबकि 80 से ज्यादा निजी गाडि़यां टैक्सी के रूप में अवैध चलाई जा रही हैं, जिससे टैक्सी आपरेटरों का धंधा मंदा चल रहा है, जबकि टैक्सी आपरेटरों ने वाहन लोन लेकर खरीदे हैं और सरकार को भी टैक्स देते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि धर्मपुर बस स्टैंड में टैक्सी वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाए और जो निजी वाहन अवैध रूप से पूरा दिन बस स्टैंड के अंदर खड़ा रहते हैं और साथ ही सवारियों को ढोने का काम करते हैं, उन निजी गाडि़यों को बस स्टैंड से हटवाया जाए और सवारियां ढोने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस बारे में उपमंडलाधिकारी धर्मपुर सुनील वर्मा ने कहा कि टैक्सियों को स्टैंड के लिए जगह का चयन जल्द किया जाएगा और जो भी निजी वाहन सवारियां ढोते हुए पकड़ा गया उसके खिलाफ  सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App