नगरोटा इंजीनियरिंग कालेज को ईआरपी सॉफ्टवेयर फ्री

By: Sep 11th, 2019 12:29 am

आईआईटी खड़गपुर ने दी सौगात, अभिभावक घर बैठे देख सकेंगे बच्चों की परफार्मेंस

नगरोटा बगवां –राष्ट्रोय गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम में अव्वल रहे राजीव गांधी राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय नगरोटा बागवां ने अपनी उपलब्धियों की फेहरिश्त को बढ़ाते हुए वर्ल्ड बैंक की एक और बड़ी सौगात पर हाथ साफ  किया है। आईआईटी खड़गपुर द्वारा तैयार किया गया ईआरपी साफ्टवेयर अब राजीव गांधी राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय को फ्री में दिया जा रहा है। यह साफ्टवेयर हिमाचल में केवल इसी महाविद्यालय को प्राप्त हो रहा है, क्योंकि यह महाविद्यालय राष्ट्रीय गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम में प्रदेश में अग्रणी है । यह साफ्टवेयर के आने से एक तरफ  महाविद्यालय के दस  से 15 लाख रुपए की बचत होगी, वहीं दूसरी तरफ  दैनिक कामकाज में भी काफी मदद मिलेगी । इसके प्रयोग में आने से कामकाज में पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा । संस्थान के निदेशक प्रो. डीपी तिवारी ने बताया कि इस साफ्टवेयर की मदद से छात्रों के अभिभावक भी घर बैठे अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट देख सकेंगे । उन्हें घर बैठे बच्चों की हाजिरी से लेकर दैनिक रिपोर्ट कार्ड तथा परीक्षा परिणाम तक उपलब्ध होगा। इसके लिए उन्हें एक पासवर्ड संस्थान की और से दिया जाएगा । जानकारी यह भी है कि उक्त साफ्टवेयर की पूरी कीमत वर्ल्ड बैंक द्वारा चुकाई जाएगी  । वर्ल्ड बैंक इस लिए भी संस्थान पर मेहरबान है, क्योंकि हाल ही में बैंक के परफार्मेंस ऑडिडर ने सन्स्थान का दौरा कर अपने मानकों पर इसे अव्बल पाया था । वर्तमान समय में साफ्टवेयर का परीक्षण संस्थान में चल रहा है, जिसमें स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक जरूरी फेरबदल तथा विस्तार की संभावनाओं को तलाशा तथा जोड़ा जा रहा है ।  सितंबर के इसी सप्ताह एमएचआरडी दिल्ली में हुई बैठक में यह निर्णय हुआ, जिसमें यह सौगात पाने वाला देश भर के 31 संस्थानों में से हिमाचल प्रदेश का एकमात्र संस्थान है। निदेशक प्राचार्य प्रो. डीपी तिवारी ने इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई दी है तथा प्रबंधन व स्टाफ  के प्रयासों को सराहा है। गौरतलब है कि इससे पहले संस्थान की पीठ थपथपा चुके टाटा समूह ने 214 करोड़ तथा वर्ल्ड बैंक ने अतिरिक्त पांच करोड़ संस्थान की झोली में डालने का ऐलान कर ऐसी सहायता प्राप्त करने वाला पहला कालेज बना दिया है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App