नग्गर कैसल में …दमादम मस्त कलंदर

By: Sep 24th, 2019 12:20 am

स्वर गंगा उत्सव में कलाकारों ने एक से बढ़कर प्रस्तुति देकर खूब बांधा समां

पतलीकूहल-एतिहासिक नग्गर कैसल के प्रांगण में प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़और हेरिटेज आर्ट कालेज  के संयुक्त तत्त्वावधान मे 17 वां स्वर गंगा उत्सव धूमधाम से मनाया गया।  इस दौरान मौके पर वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। स्वर गंगा म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज हेरिटेज आर्ट कालेज के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना गीत गाकर किया गया, जिसके उपरांत कालेज के बच्चों द्वारा राग यमन, भोपाली, बिलावल, मालकौंस, दुर्गा आदि रागों में प्रस्तुति दी। वहीं, कालेज के बच्चों द्वारा तबला तीन ताल में सोलो व कथक तीन ताल में प्रस्तति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मुख्यातिथि ने हेरिटेज आर्ट कालेज में दी जा रही कलाओं की सराहना की। उन्होंने कालेज को जमीन दिलाने का वादा भी किया। कार्यक्रम में राग भूपाली में मीनाक्षी की पार्टी ने काफी तालियां बटोरीं।  तबला वादक में अश्मित, वैभव, प्रशस्त, दिनेश, राहुल, निशांत और तुषार ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं ंकार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति रूहानी सिस्टर्स ने भरदे झोली मेरी सरकारे मदीना अली, यह जो हल्का-हल्का सुरूर है, दमादम मस्त कलंदर ने दर्शकों का मन मोह लिया।  कार्यक्रम में  विशेष अतिथि रमेश शर्मा उपाध्यक्ष ब्राह्मण सभा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हेरिटेज आर्ट कालेज के बच्चों द्वारा शास्त्रीय गायन, वादन एवं नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर किया। कालेज कमेटी के अध्यक्ष जयचंद कायस्था ने मुख्यातिथि व कलाकारों का स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App