नलवाड़ मेले में ‘इक अधिया मंगाई जा’

By: Sep 24th, 2019 12:22 am

पांचवीं सांस्कृतिक संध्या के दौरान कलाकार कृतिका तनवर ने नचाया ख्योड़

गोहर –जिला स्तरीय नलवाड़ मेले ख्योड़ की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या सोलन जिला की मशहूर कलाकार कृतिका तनवर के नाम रही। उन्होंने मेला नलवाड़ ख्योड़ की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या के अंतिम दौर में प्रदेश व हर जिला के मशहूर गानों व नाटियों की दमदार प्रस्तुतियां पेश करके पंडाल में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करके इस संध्या को यादगार बना दिया। नान स्टॉप कार्यक्रम के दौरान दर्शक, कलाकार कृतिका तनवर के संग पंडाल में खूब झूमे। जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकार तनवर ने एक से बढ़कर एक दमदार प्रस्तुतियां पेश करके दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। ख्योड़ नलवाड़ मेले की इस सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत परंपरा के अनुसार शहनाई वादन से हुई। प्रदेश के सुप्रसिद्ध शहनाई वादक सूरजमणि की सुरीली आवाज ने मेला ग्राउंड में टहलते हुए सैकड़ों दर्शकों को एकदम पंडाल में एकत्र कर दिया। तदोपरांत, भीमा राम व परस राम देलग, केएल सहगल, खुशवंत, महेंद्र करसोग, सराज एकेडमी म्यूजिकल गु्रप, दीपिका म्यूजिकल गु्रप मंडी, बिट्टू ठाकुर, खीमी देवी थुनाग, पंकज म्यूजिकल गु्रप गुलाड ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक संध्या के अंतिम दौर में सोलन जिला की सुप्रसिद्ध कलाकार कृतिका तनवर ने जैसे ही मंच पर दस्तक दी तो पंडाल में मौजूद तमाम दर्शकों ने उनका तालियों व सीटियों के साथ जोरदार स्वागत किया। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत ‘ईश्क की चाशनी’  से की। उसके बाद ‘तेरे बिन दिल नई यो लगदा’, ‘आंख मारे वो लड़का आंख मारे’, ‘मेरी बालमा’ के बाद उन्होंने दर्शकों की फरमाइश पर फिल्मी, हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों की नान स्टाप झड़़ी लगा दी। उन्होंने ‘नीरू चाली घूमंदी, माए घूमंदी चाली कुल्लू रे बाजारा नीरू चाली घूमंदी हो’, हाए मेरिए धिंगाधिगिएं’  सुर्ज लागा डूबदा लगी डूबदी छावां’ इक अधिया मंगाई जा रे’ ‘बदले तेवर तेरे’ ‘करी लैणी करी लैणी पहाड़ा री सैर’ रंग बदले दो चार’ ‘लच्छी-लच्छी लोक गलांदे’ ‘ओ बाबुआ आसा जाई लैणा सोलनी बाजार’ ‘इसा ग्राइयां देया लंबरा हो’ ‘बोतल रह गई ठेके’ जैसे गीतों की झड़ी लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App