नशे पर छात्रों को किया जागरूक

By: Sep 1st, 2019 12:12 am

बददी –बरोटीवाला समाजकल्याण यंग स्टार क्लब ने दून आईटीआई में छात्रों के साथ नशे के खिलाफ एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी बरोटीवाला बहादुर सिंह चौहान ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय पंचायत बीडीसी अनिल कुमार शर्मा ने छात्रों को क्लब की गतिविधियों से अवगत करवाया और कहा कि क्लब अपने खर्चे पर नशे में लिप्त बच्चों की चंडीगढ पीजीआई के डाक्टरों से निःशुल्क काउंसलिंग करवाते है और अगर बच्चा गरीब परिवार से है तो उस परिवार की आर्थिक मदद भी करते है। थाना प्रभारी बरोटीवाला बहादुर सिंह चौहान ने बच्चों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत करवाया और उसे रोकने के लिए बच्चों से सहयोग की अपील की। इस दौरान बच्चों ने बहुत से सवाल उनसे किए जिसके उन्होंने जवाब भी दिए। क्लब के प्रधान गुरनाम सिंह ठाकुर ने छात्रों से क्लब और पुलिस के लिए सहयोग मांगा ताकि नशे का जड से समूल नाश किया जा सके। कार्यक्रम में संजू बाबा, संजू गिरी, गुरमीत गिरी, आईटीआई स्टाफ से अमन, और बबलू, सुनील कंचन, और पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App