नाटक के माध्यम से नशे पर प्रहार

By: Sep 28th, 2019 12:15 am

रिवालसर  –  भारत स्काउट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय मूट शिविर (समागम कार्यक्रम) के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने लघु नाटक के माध्यम से प्रदेश के युवाओं में बढ़ रही नशे की समस्या व उससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता का संदेश दिया। शिविर के मुख्य संचालक ज्योति चरण ने बताया कि आज सबसे पहले सतत विकास लक्ष्यों पर सामूहिक चर्चा-परिचर्चा हुई। उसके बाद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का पहला राउंड हुआ। तत्पश्चात लघु नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोपहर बाद वर्ल्ड आर्गेनाइजेशन द्वारा चलाई जा रही प्रोजेक्ट मेसेंजर्स ऑफ  पीस की गतिविधियों को छह अलग-अलग स्टेशनों में संचालित किया गया। इस अवसर पर स्टेट कमिश्नर रेंजर डा. सविता सिंह, स्टेट कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, ज्वाइंट स्टेट सचिव मीनाक्षी, स्टेट कार्यकारिणी सदस्य डा. अश्विनी कुमार शर्मा, एसटीसी रिवालसर देवकी नंदन व विभिन्न महाविद्यालयों के रोवर लीडर्स व रेंजर लीडर्स मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App