‘नाटी सिरमौर वालिये’ पर धमाल

By: Sep 27th, 2019 11:21 pm

नाहन-डा. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन में शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाटी सिरमौर वालिये पर बीवॉक के विद्यार्थी जमकर झूमे। हास्पिटेलटी और टूरिज्म विभाग के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य डा. प्रेमराज भारद्वाज बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में पर्यटन के विकास में सरकार की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। डा. भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाओं के बारे में बताया तथा विद्यार्थियों को पर्यटन के क्षेत्र में स्वरोजगार तलाशने के लिए प्रेरित किया। बीवॉक की छात्राओं ने पंजाबी गीत पर भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। नोडल अधिकारी डा. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता बीवॉक (हास्पिटेलटी एंड टुरिज्म) पंचम सेमेस्टर की हेमा को पहला, तृतीय सेमेस्टर की डिंपल को दूसरा व प्रथम सेमेस्टर के राहुल को तीसरा स्थान मिला। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में पंचम सेमेस्टर के सुशांत ने पहला, तृतीय सेमेस्टर के सुभाष ने दूसरा व पंचम सेमेस्टर की शिवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में गु्रप-सी से प्रतीका, ललिता व सुभाष को प्रथम, गु्रप-ए के प्रदीप, प्रकृति व डिंपल को द्वितीय और गु्रप-बी के शोएब, अभय और कुंजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्यातिथि डा. प्रेमराज भारद्वाज ने विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रो. अंकुर कटारिया ने पर्यटन दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन छात्रा निधि कुमारी ने किया। इस अवसर पर डा. उर्वशी चौहान, डा. सरिता बंसल, डा. राजेंद्र सिंह तोमर, प्रो. रविकांत, डा. वीणा तोमर, प्रो. मोनिका, डा. प्रियंका वर्मा, प्रो. बीआर ठाकुर, प्रो. स्वर्ण लता, प्रो. हेमेंद्र, प्रो. अश्वनी शर्मा, प्रो. अंकुर कटारिया, प्रो. मोहित तोमर, प्रो. नेहा, प्रो. वीरेंद्र,मदन सहित दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App