नालागढ़ में युवाओं ने मारा डांस पे चांस

By: Sep 11th, 2019 12:28 am

प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के डांस हिमाचल डांस के ऑडिशन में खूब बिखरे जलवे

नालागढ़ -नृत्य पर थिरकते पांव, कई कलाओं व मुद्राओं का प्रदर्शन, सामूहिक रूप से ताल से ताल मिलाना, वेस्ट्रन से लेकर क्लासिकल डांस आदि नृत्य की विभिन्न संरचनाओं की प्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ ने नालागढ़ में डांस हिमाचल डांस सीजन-7 का आयोजन किया। ‘दिव्य हिमाचल’ का यह बीबीएन में सातवां, जबकि नालागढ़ में पांचवीं बार ऑडिशन करवाया गया। मंगलवार को नालागढ़-स्वारघाट एनएच-21ए (नया-105) मार्ग पर दत्तोवाल स्थित लार्ड महावीरा कालेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित ऑडिशन को लेकर प्रतिभागियों में तो उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम में एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता लार्ड महावीरा नर्सिंग कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. गगन जैन ने की। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डा. अजीत पाल जैन, डायरेक्टर डा. आशिमा जैन व एडमिनिस्ट्रेटर दीपिका शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और उनकी हौसला अफजाई की। जानकारी के अनुसार अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा मंगलवार को लार्ड महावीरा कालेज ऑफ नर्सिंग नालागढ़ के ऑडिटोरियम में डांस हिमाचल डांस सीजन-7 के ऑडिशन करवाए। प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य की छटाएं बिखेर कर अपनी प्रस्तुतियां दी और उपस्थित लोगों का भी खूब मन मोहा व खूब तालियां बटोरीं। आलम यह था कि ऑडिशन के लिए कतारों में लोग खड़े नजर आए और प्रतिभागियों ने अपने नृत्य के जलवे दिखाकर भारी संख्या में उपस्थित भीड़ को मंत्रमुग्ध किया। डांस हिमाचल डांस सीजन-7 में जूनियर और सीनियर वर्ग में अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा प्रदेशभर में चल रहे ऑडिशनों के बाद प्रतियोगिता का सेमीफाइनल आयोजित होगा और उसके बाद फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन करके डीएचडी-7 के विनर को चुना जाएगा। बता दें कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित डांस हिमाचल डांस का उद्देश्य भी प्रदेश सहित क्षेत्र की प्रतिभाओं को खोजना है, वहीं संस्कृति व सभ्यता को भी संजोए रखना है। इसी के दृष्टिगत आयोजित किए गए दिव्य हिमाचल के डांस हिमाचल डांस का प्रदेशभर में आयोजन किया है और इसी कड़ी में विश्व के मानचित्र पर फार्मा हब के रूप में उभरे औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के नालागढ़ में पांचवीं बार डांस हिमाचल डांस के ऑडिशन लिए गए, जिसमें आए हुए प्रतिभागियों ने जहां एकल नृत्य करके सभी को मंत्रमुग्ध किया, वहीं दूसरी ओर गु्रप डांस में प्रतिभागियों द्वारा गिद्दा, भांगड़ा, वेस्ट्रन नृत्य, राजस्थानी, हरियाणवी आदि नृत्य के बेहतरीन अंदाज प्रस्तुत किए, जिस पर उपस्थित लोग झूम उठे। जहां प्रतिभागियों ने अपनी सुंदर व आकर्षक प्रस्तुतियां दी, वहीं उपस्थित लोगों ने डांस के खूब मजे लिए और आलम यह था कि नृत्य देख लोग भी अपनी सीटों से उठकर नृत्य करने को बाध्य हो गए। मुख्यातिथि एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, अपितु उन्हें एक मंच मिलने की आवश्यकता है। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा प्रतिभागियों को अपने हुनर दिखाने का अवसर दिया गया है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र है। लार्ड महावीरा नर्सिंग कालेज के चेयरमैन डा. अजीत पाल जैन ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने एक ऐसा मंच मुहैया करवाया है, जिसमें क्षेत्र के बच्चों व युवाओं को नृत्य करने के शौक को पूरा किया है। लार्ड महावीरा कालेज ऑफ नर्सिंग की डायरेक्टर डा. आशिमा जैन ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा डांस हिमाचल डांस के आडिशन का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र की छिपी प्रतिभा को निखरने का अवसर मिला है। संस्थान के एमडी डा. गगन जैन ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा ऐसा मंच दिया गया है, जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित डांस हिमाचल डांस की भूरि-भूरि प्रशंसा की। शिवालिक साइंस सीसे स्कूल खरूणी के एमडी एवं प्रिंसीपल कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित इस ऑडिशन से युवाओं को एक नई सोच व दिशा मिली है, जिसके लिए दिव्य हिमाचल बधाई का पात्र है। दून वैली पब्लिक स्कूल नालागढ़ के चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा कि आज टेलीविजन पर डांस के कई शो चल रहे हैं और डांस सीखने के लिए क्षेत्र के लोगों में उत्साह है और डांस अकादमी में आकर वे नृत्य सीख रहे हैं, जिन्हें इस ऑडिशन में पार्टिसिपेट करने का अवसर प्रदान हुआ है। न्यू ज्ञान धाम पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल शबनम चौहान ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, अपितु बेहतर मंच मिलना लाजिमी है, जो ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा दिया गया है। नवज्योति स्कूल खरुणी के एमडी अगनजीत ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा यहां समय -समय पर डांस ऑडिशन करवाए जाते है, जिसका क्षेत्र के न केवल बच्चों अपितु युवाओं को भी इसका इंतजार रहता है, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App