नाहन की ऐतिहासिक धरोहरों के जीर्णोंद्धार को तैयार की कार्ययोजना

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

नाहन – विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एशियन डिवेलपमेंट बैंक तथा आईडी आईपीटी के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नाहन में पर्यटन गतिविधियों को विकसित करने के लिए और शहर के ऐतिहासिक धरोहरों के जीर्णोंद्धार के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि नाहन शहर में एशियन डिवेलपमेंट बैंक की मदद से शहर के प्रमुख ऐतिहासिक धरोहरों के उत्थान के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है, जिनमें रानीताल, कालीस्थान, रामकुंडी तालाब, पक्का टैंक, चौगान मैदान का सौंदर्यीकरण, नाहन फाउंडरी में शिल्पग्राम का निर्माण, शिवपुरी मंदिर, मियां मंदिर, नरसिंह मंदिर, नौणी का बाग, सुकेती फॉसिल पार्क का जीर्णोंद्वार व चंबा मैदान के साथ पार्किंग तथा पक्का तालाब के साथ दो मंजिला पार्किंग व डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज के समीप हास्पिटल राउंड के साथ पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। कार्यशाला के बाद डा. बिंदल ने जिला प्रशासन व एशियन डिवेलपमेंट बैंक आईटीआई पीटी के सदस्यों के साथ नाहन फाउंडरी, लाल कोठी, चौगान मैदान, पक्का टैंक, रामकुंडी तालाब व फॉसिल पार्क का मौके पर निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष दीनदयाल, नगरपालिका अध्यक्ष रेखा तोमर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता व एशियन डिवेलपमेंट बैंक आईडी आईपीटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वीरेंद्र शर्मा व अन्य सदस्यों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App