नाहन में तीन मंजिला भवन पर चला हथौड़ा

By: Sep 20th, 2019 12:22 am

नाहन –प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद नाहन शहर में  अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाने की मुहिम  गुरुवार को चौथे दिन जारी रही  नगर पालिका परिषद ने  कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच  शहर में   अन्य अतिक्रमण  को मटियामेट करने का कार्य जारी रखा। दिया  इस सूची में शहर के लोगों को इस बात को लेकर राहत रही की नहान शहर के जाने-माने व्यापारी भी अवैध निर्माण की जद में आये।  नगर परिषद द्वारा शुरू की गई अवैध कब्जे को हटाने हटाने की मुहिम में पहला निशाना  शहर के जाने-मानें व्यवसाय  नगर परिषद  नाहन  कि भाजपा से संबंधित पार्षद  के  परिजनों के भवन को लिया गया । नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल से जूझते हुए आखिरकार नगर परिषद ने गुरुवार को शहर के दिल्ली गेट स्थित नगर परिषद कांप्लेक्स के साथ अवैध रूप से नगर परिषद की भूमि पर निर्मित भवन पर जमकर हथौड़े चलाएं । नाहन शहर के जाने माने व्यवसायी व भाजपा  में अच्छी पेंठ रखने वाले व्यक्ति को भी नगर परिषद ने नहीं छोड़ा। नगर परिषद ने चौथे दिन की अवैध कब्जाधारियों पर जेसीबी चलाने का काम जारी रखा।  नगर परिषद ने शहर के माने वाले व्यक्ति की करीब साठ मीटर अवैध जमीन जहां पर दो मंजिला भवन था। ताश के पत्तों की तरह बखेर के रख गया। हालांकि कार्रवाई  के दौरान उक्त व्यक्ति ने अपने कागजात मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिखाए। मगर अवैध निर्माण को तोड़ने का कार्य लगातार जारी रहा। नगर परिषद ने अवैध निर्माण तोड़ने का कार्य सुबह दस बजे शुरू कर दिया था। जगह तंग होने की वजह से कार्य में देरी हो रही थी। नगर परिषद के कर्मचारियों ने पहले दूसरी मंजिल का लैंटल तोड़ा उसके बाद मंजिल में लगे पिल्लरों को भी तोड़ा गया। दोपहर लंच के बाद नगर परिषद ने जैसे तैसे जेसीबी को भवन के समय तक पहुंचाया। जहां पर जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को गिराने का प्रयास किया गया। हालांकि नगर परिषद की गुरुवार की कार्रवाई में दस अवैध कब्जाधारियों के नाम थे, जिनको तोड़ा जाना था। मगर नगर परिषद मात्र एक ही अवैध कब्जाधारी की मकान ही गिरा पाई। अब देखना यह है कि आगे की कार्रवाई नगर परिषद कहां करती है। क्योंकि एक ही कब्जाधारी के कब्जे को तोडऩे के लिए पूरा दिन लग गया।शहर में धारा 144 लागू रही तथा महान शहर  का एक हिस्सा पुलिस छावनी में तबदील रहा  पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच कोई भी इस अवैध निर्माण को तोड़ने की प्रक्रिया का विरोध नहीं कर पा रहा था  उधर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ठाकुर अजमेर सिंह ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश की पालना की जा रही है। शहर के अवैध कब्जों को खाली करवाया जा रहा है। इस मौके पर एसडीएमए डीएसपीए एसएचओ के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App