निवेशकों का बढ़ेगा भरोसा

By: Sep 21st, 2019 12:06 am

नई दिल्ली – केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कॉरपोरेट जगत को 1.45 लाख करोड़ रुपए की दी गई कर छूट को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि इस कदम से निवेशकों एवं उद्यमियों का भरोसा बढ़ेगा। गडकरी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है। यह एमएसएमई क्षेत्र को देश की आर्थिक वृद्धि का इंजन बना सकता है। उन्होंने कहा, वर्ष 2025 तक पांच हजार अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनने के सपने को सच बनाने के लिए यह निर्णय महत्त्वपूर्ण है। मुझे यकीन है कि बाजार इस कदम पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देगा। हम पहले ही शेयर बाजारों को झूमते देख चुके हैं। गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि देश आने वाले समय में कंपनी कर में दस प्रतिशत कमी के इस निर्णय का सकारात्मक परिणाम देखेगा। आर्थिक नरमी के बारे में उन्होंने कहा, यदि आप किसी भी देश चाहे चीन हो या अमरीका, की वृद्धि दर को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि हम बेहतर स्थिति में हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App