नेरवा स्कूल ओवरआल चैंपियन

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

शामठा स्कूल में अंडर-12 खेलों में चमकाया नाम, प्रतियोगिता में 570 खिलाडि़यों ने की जोर आजमाइश

नेरवा – राजकीय प्राइमरी सेंटर स्कूल शामठा में तीन दिनों तक चली 26वीं अंडर-12 छात्र एवं छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक केंद्र स्कूल नेरवा टू के नौनिहालों ने सभी स्कूलों पर भारी पड़ते हुए अधिकांश खिताब अपनी झोली में डाले। केंद्र के इस प्रदर्शन पर उसे ओवर आल चैंपियन खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता का बुधवार को विधिवत समापन हो गया जिसमें 19 केंद्र प्राथमिक स्कूलों के 570 खिलाडि़यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के खेल प्रभारी केवल राम खशिया ने जानकारी दी कि छात्र वर्ग कबड्डी में प्राथमिक केंद्र स्कूल केदी व केंद्र नेरवा टू को सयुक्त विजेता घोषित किया गया। इसी तरह छात्र वर्ग वालीबाल में प्राथमिक केंद्र पाठशाला नेरवा टू व केदी संयुक्त विजेता रहे। छात्रा वर्ग में  में ईडा केंद्र ने थरोच केंद्र को पटकनी देकर खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाया। इसी प्रकार छात्र वर्ग बैडमिंटन में नेरवा टू केंद्र ने थरोच केंद्र पर भारी पड़ते हुए जीत दर्ज की जबकि छात्रा वर्ग में राजकीय केंद्र प्राथमिक विद्यालय टिक्करी ने नेरवा टू केंद्र को धूल चटाई। छात्र वर्ग खो-खो में शामठा ने मनेवटी को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। जबकि छात्रा वर्ग खो-खो में मनेवटी ने शामठा केंद्र को पटकनी दी। छात्र एवं छात्रा वर्ग में भी राजकीय केंद्र स्कूल नेरवा ने अपना दबदबा कायम रखते हुए शतरंज का खिताब अपनी झोली में डाला। वन एक्ट प्ले और सोलो सांग में भी केंद्र नेरवा टू केंद्र के आगे कोई नहीं टिक पाया व ये दोनों खिताब भी नेरवा टू के ही नाम रहे।  फोक डांस में केंद्र प्राथमिक स्कूल केदी सरताज बना जबकि केंद्र नेरवा टू को दूसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजेंद्र खागटा प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान, गेस्ट ऑफ ऑनर काना सिंह राथटा, सेवानिवृत्त भाषा अध्यापक, प्रारंभिक शिक्षा खंड अधिकारी कृष्णा चौहान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शामठा के कार्यवाहक प्रधानाचार्य दौलत राम चौहान, केंद्र मुख्य शिक्षक शामठा हरि चंद शर्मा, पीटीएफ  प्रधान हीरा लाल शर्मा व महासचिव पीटीएफ सोहन क्रालटा ने विजेता टीमों को ट्रॉफियां एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App