नैनीखड्ड में बाल विवाह पर अलख

By: Sep 26th, 2019 12:30 am

स्कूल में ओपन हाउस के दौरान चाइल्डलाइन ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

बनीखेत -चाइल्ड लाइन चंबा की ओर से बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नैनीखड्ड में ओपन हाउस का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में पाठशाला के प्रधानाचार्य ओपी चोपड़ा ने मुख्यातिथि, जबकि प्राइमरी पाठशाला नैनीखड्ड की मुख्य शिक्षिका वीना तथा ग्राम पंचायत नैनीखड्ड के प्रधान व स्कूल के एसएमसी प्रधान राकेश कुमार ने विशेषातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई।  चाइल्ड लाइन समन्वयक कपिल शर्मा ने बच्चों को चाइल्ड लाइन की कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही अनाथ, अर्ध नाथ, स्कूल छोड़ चुके, बाल तस्करी व नशे में लिप्त तथा घर से भागे बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन की भूमिका के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। कपिल ने बच्चों को बाल मजदूरी, बाल विवाह तथा बाल यौन शोषण, सोशल मीडिया के हानि लाभ के बारे में भी बताया। साथ ही उन्हें सेफ टच व अनसेफ  टच को लेकर भी जागरूक किया। उन्हें चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 की कार्यप्रणाली भी बताई गई। साथ ही बच्चों को पोक्सो अधिनियम, गुडि़या हेल्पलाइन 1515, होशियार हेल्पलाइन 1090, शक्ति बटन एप्प, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 112 और नशाखोरी की बुराई व अन्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान पाठशाला के बच्चों ने भी बाल यौन शोषण व अनुशासन के महत्व पर विचार रखे। कार्यक्रम में छात्रों ने बाल श्रम की बुराई पर आधारित लघुनाटिका भी पेश की। इन छात्रों को चाइल्ड लाइन की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर चाइल्ड लाइन सदस्य विकी रियाल, चाइल्ड लाइन स्वयंसेवी युद्धवीर ठाकुर, अध्यापकों में अवनीश कुमार, रवि कुमार, अशोक कुमार, सुनील कुमार, मीना देवी, संदेश कुमारी, रीना शर्मा, मीना कुमारी, दिव्या ज्योति, रागिनी पठानिया, मोनिका गुप्ता, सुप्रिया पटियाल, मोनिका, सुमन बाला, त्रिशला देवी, पुष्पा देवी, जगदीश, रवीश कुमार रमेश चंद, वेद भूषण तथा लगभग 260 छात्र मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App