पहाड़ी से टकराई बस, 18 घायल

By: Sep 8th, 2019 12:30 am

चुवाड़ी-सिहुंता-द्रम्मण रोड पर कार को बचाते हुआ पेश आया हादसा, नौ गंभीर टीएमसी में भर्ती

सिहुंता – चुवाड़ी-सिहुंता-द्रम्मण मार्ग पर शनिवार सुबह एक निजी बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। हादसे में अठारह लोग घायल हो गए। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से गंभीर रूप से घायल लोगों को फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। जानकारी के अनुसार चुवाड़ी से टांडा रूट पर चलने वाली निजी बस शनिवार को कामला के पास एक मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही कार को बचाते वक्त अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। परिणामस्वरूप बस में सवार अठारह लोग घायल हो गए। बस के पहाड़ी से टकराने की सूचना पाते ही सिहुंता पुलिस चौकी प्रभारी शशिपाल की अगवाई में टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से तुरंत घायलों को वाहनों में डालकर उपचार के लिए पीएचसी सिहुंता भिजवाया। इसी बीच दुर्घटना की सूचना पाते ही एसडीएम भटियात बच्चन सिंह, बीएमओ समोट डा. सतीश फोतेदार, तहसीलदार सिहुंता डा. मुकुल किशोर शर्मा व डा. बंसीलाल शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों का कुशलक्षेम पूछने के साथ-साथ हरसंभव मदद का भरोसा दिया। पीएचसी सिहुंता में कुछेक घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि नौ गंभीर रूप से घायल टांडा रैफर कर दिए गए हैं। उधर, तहसीलदार डा. मुकुल किशोर शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों में भुट्टो देवी वासी गांव बालू, इंदिरा देवी वासी गांव मनहुंता, कोमल वासी गांव सिंबलघट्टा व सीमा वासी पातका को तीन-तीन हजार और कृतिका धीमान वासी गांव समोट, अंजलि कुमारी वासी गांव डुग, वर्षा देवी वासी गांव अथलेड, अनिता देवी व लक्की राम वासी गांव डुग को दो-दो हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App