पांच पंचायतों को दस दिन ही मिल रहा पानी

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

सुजानपुर-आईपीएच विभाग की चौकी छबोट अमरोह पानी सप्लाई की स्कीम महीने में मात्र दस दिन ही चलती है, बाकी 20 दिन मंे इस स्कीम से पानी की सप्लाई नहीं होती है, जिससे सुजानपुर विस क्षेत्र की पांच पंचायतों ग्राम पंचायत टिब्बी, मती टीहरा, मझोग सुल्तानी, अमरोह व झनियारा की पंचायतों में बसे करीब 1500 परिवारों को पानी की सप्लाई उपलब्ध नहीं हो पाती है। गौर रहे कि इस स्कीम को पानी की सप्लाई ब्यास नदी के किनारे लौंगनी गांव में बने  पानी के टैंकों से होती है। चौकी छबोट अमरोहा पानी की स्कीम पर प्रदेश सरकार एवं विभाग द्वारा क्लीन वे कंपनी की वर्कर रखे गए हैं, जो कि लौंगनी में पानी लिफ्ट का कार्य करते हैं, जहां पर ब्यास नदी का पानी लिफ्ट होकर टैंकों में आता है। वहां पानी के लिफ्ट करने को जो मोटर मशीनरी लगी हुई है, वह मशीनरी महीने में करीब 20 दिन खराब रहती है। इन पंचायतों में पानी की सप्लाई छोड़ने वाले कर्मचारी से जब यह पूछा जाता है कि आज पानी की सप्लाई क्यों नहीं आई, तो जवाब मिलता है कि मोटर जल गई हैं या फिर पानी में सिल्ट आ गई है, जिस कारण पानी की सप्लाई छोड़ी नहीं गई। इन पंचायतों में बसने वाले लोगों ने बताया कि जब महीने में मात्र दस दिन ही पानी केवल मात्र दो घंटे के लिए छोड़ा जाता है, तो फिर विभाग को पानी का बिल महीने के हिसाब से क्यों चुकता करें, बल्कि विभाग को बिल भी पानी की सप्लाई के दिनों के हिसाब से मांगना चाहिए। गांववासियों का कहना है कि जैसे विद्युत बोर्ड बिजली बंद रहने की सूचना न्यूज के माध्यम से लोगों को दे देते हैं तो फिर आईपीएच विभाग ऐसा क्यों नहीं करता है। आईपीएच विभाग के कनिष्ठ अभियंता से बात करनी चाही, तो उनका फोन व्यस्त मिला और सहायक अभियंता का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आया, फिर आईपीएच विभाग के  फिटर मान सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि शनिवार से लौंगनी में पानी लिफ्ट वाली मोटर जल गई है। अभी तक मरम्मत नहीं हो पाई है, जैसे ही मोटर ठीक होगी, पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App