पांच परिवार जंजघर में शिफ्ट

By: Sep 20th, 2019 12:22 am

नूरपुर के वार्ड नौ न्याजपुर में भू-स्खलन से घरों में दरारें, विधायक ने दी सुविधा

नूरपुर –नूरपुर शहर के वार्ड नंबर नौ न्याजपुर में भू-स्खलन से जमीन धंसने से कई घरों में दरारें आ गई हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। यहां कुछ घरों को ज्यादा नुकसान होने की आशंका है। नूरपुर हलके के विधायक राकेश पठानिया ने गुरुवार को इस वार्ड का अधिकारियों सहित दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और लोगों की समस्याओं को सुना। इस आपदा से प्रभावित पांच घरों को जंजघर में शिफ्ट किया गया।  इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम नूरपुर डा. सुरिंद्र ठाकुर, तहसीलदार डा. गणेश ठा़कुर व लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार धीमान सहित कई अधिकारी मौजूद थे। गुरुवार को वार्ड पार्षद अश्वनी ने विधायक को सूचना दी कि इस वार्ड के लगभग 20 घरों में से पांच घर कभी भी गिर सकते हैं, तो विधायक राकेश पठानिया अपने कार्यालय से तुरंत मौका स्थल पर पहुंचे और प्रशानिक अधिकारियों को भी पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासन को आदेश देते हुए उक्त पांच घरों के परिवारों को तुरंत जंजघर में शिफ्ट किया। विधायक ने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि उनके लिए नए मकान बनाने के लिए भूमि अलॉट की जाएगी।  विधायक ने कहा कि मोहल्ले में भू-स्खलन के कारण जो अन्य घर जर्जर अवस्था में है उनको बचाने के लिए शिमला से विशेषज्ञों की टीम शुक्रवार को पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि उक्त भूमि का आकलन करके खिसक रही जमीन को रोकने करने के लिए डंगे लगाए जाएंगे ताकि भविष्य में भू-स्खलन न हो सके और साथ लगते घरों को बचाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App