पांच साल में 1000 को नौकरी

By: Sep 13th, 2019 12:30 am

स्कूलों में वोकेशनल कोर्सेज कर रहे छात्रों को प्लेसमेंट देने में कंपनियां नाकाम

शिमला  – हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वोकेशनल कोर्सेज शुरू तो हो गए, लेकिन यह कार्सेज छात्रों को रोजगार देने में सफल नहीं हो पाए हैं। हैरानी की बात है कि पिछले पांच सालों से अभी तक केवल एक हजार छात्रों को जमा दो के बाद विभिन्न कंपनियों ने रोजगार दिलवाया है। रोजगार देने के मामले में यह आंकड़ा बहुत कम है। इसकी वजह यह है कि हिमाचल में वोकेशनल के तहत कार्य कर रही ये कंपनियां छात्रों को जॉब के लिए प्रोत्साहित करने में पीछे हैं। एसएसए के हाल ही में किए गए सर्वे में खुलासा हुआ है कि अभी तक केवल इतने ही छात्रों को रोजगार दिया है। एसएसए ने भी इस बाबत चिंता व्यक्त की है। वहीं, इस साल से वोकेशनल के तहत कार्य कर रही अठारह कंपनियों को आदेश दिए हैं कि वे छात्रों को स्कूल से निकलने के बाद रोजगार को लेकर प्रोत्साहित करें। बता दें कि एसएसए द्वारा किए  गए सर्वे में खुलासा हुआ है कि स्कूलों में जमा दो के  छात्रों की आयु भी अठारह साल पूरी न होने की वजह से ज्यादातर छात्र प्लेसमेंट में हिस्सा नहीं ले पाते हैं। इसके साथ ही कई छात्रों को प्लेसमेंट की जानकारी न होने की वजह से वे बाहरी राज्यों में नहीं जा पाते हैं। यही वजह है कि अब समग्र शिक्षा विभाग ने वोकेशनल कोर्स में छात्रों की रुचि बढ़ाने के लिए व बेरोजगारी को कम करने के लिए यह फैसला लिया है। विभाग की दो टूक है कि अब वोकेशनल कंपनियां सही ढंग से कार्य करें और वोकेशनल कोस शुरू करने के असली मकसद को पूरा करें। उल्लेखनीय है कि वोकेशनल के तहत ग्यारह ट्रेड छात्रों को पढ़ाए जा रहे हैं। वहीं, इस समय 80 हजार छात्र वोकेशनल के तहत विभिन्न कोर्सेज पढ़ रहे हैं। बता दें कि हिमाचल में शुरू किए गए वाकेशनल कोर्सेज में साल दर साल छात्रों की संख्या में इजाफा होता ही जा रहा है। ऐसे में इतने कम छात्रों की प्लेसमेंट पांच सालों में होना एसएसए के लिए भी बड़ी हैरानी वाली बात है। जानकारी के मुताबिक एसएसए के निदेशक आशीष कोहली जल्द वोकेशनल कंपनियों से इस बारे में बैठक आयोजित करने वाले हैं। इस दौरान कंपनियों को नई गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के बारे में कहा जाएगा।

हर साल एसएसए तलब करेगा रिपोर्ट

अब समग्र शिक्षा विभाग हर साल वोकेशनल कंपनियों से रिपोर्ट तलब  करेगा। इस दौरान विभिन्न कंपनियों को बताना होगा कि उन्होंने एक साल में कितने छात्रों को अच्छी जगह पर प्लेसमेंट करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App