पांवटा साहिब पर अब तीसरी आंख का पहरा

By: Sep 1st, 2019 12:12 am

पांवटा साहिब -पांवटा साहिब में अपराधी अब आसानी से क्राइम को अंजाम नहीं दे पाएंगे। यदि शातिर कोई क्राइम करते हैं तो वे यदि पुलिस की नजर से बच भी जाते हैं तो तीसरी आंख के पहरे से नहीं बच पाएंगे। पांवटा साहिब के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों मंे 31 सीसीटीवी कैमरे  लगाए जाएंगे।  इसके लिए नगर परिषद पांवटा ने बैठक में बजट पास कर दिया है। अब इन्हें लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण मंे है। जानकारी के मुताबिक सिरमौर के पूर्व पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने नगर परिषद से नगर में क्राइम को रोकने में सहयोग मांगा था। उन्होंने ईओ नप के साथ बैठक कर पुलिस विभाग को सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध करवाने को कहा था, जिस पर इस बार के जनरल हाउस मंे यह प्रस्ताव रखा गया। नगर परिषद की अध्यक्ष कृष्णा धीमान और उपाध्यक्ष नवीन शर्मा सहित सभी पार्षदों ने इस प्रस्ताव को पास कर नगर की सुरक्षा के लिए एक अच्छा कदम उठाया और पुलिस विभाग को नगर परिषद से 32 लाख रुपए का बजट इन कैमरों के लिए पास किया। बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग को इस राशि की पहली किस्त 10 लाख रुपए मिल गई है। अब पांवटा साहिब में 32 लाख रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगने जा रहे हैं, ताकि अपराध और दुर्घटनाओं पर नजर रखी जा सके। जानकारी के मुताबिक पांवटा नगर के सभी 13 वार्डों व सीमा क्षेत्र में यह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिसकी ऑनलाइन कमान पांवटा पुलिस हेड-क्वार्टर में होगी। इन सीसीटीवी कैमरों से न केवल आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी, बल्कि चोरियों, दुर्घटनाओं या अन्य किसी प्रकार की घटना दुर्घटना पर भी पहरा होगा। इससे क्राइम में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने में भी काफी मदद मिलेगी। ईओ नगर परिषद एसएस नेगी ने बताया कि शहर की सुरक्षा के लिए नगर परिषद शहरी क्षेत्र में अपराध व दुर्घटनाओं पर नजर रखने के लिए 32 लाख रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस विभाग को बजट दिया है, जिससे पुलिस को भी अपराध व दुर्घटनाओं पर नजर रखने में काफी मदद मिलेगी। उधर, डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण मंे है। जल्द ही कैमरे संचालन में आ जाएंगे, ताकि क्राइम पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।

गुप्त कैमरे भी रखेंगे क्रिमिनल पर नजर

उच्च क्वालिटी और नाइट विजन से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस विभाग ने सर्वे कर कुछ प्वाइंट भी चिन्हित कर लिए हैं, जिसमें बद्रीपुर चौक, वाई प्वाइंट, गोबिंदघाट बैरियर, विश्वकर्मा मंदिर चौक सहित कुछ प्वाइंट पेट्रोल पंप भी चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा कुछ कैमरे वार्डों के एग्जिट और इन प्वाइंट पर भी लगेंगे। कुछ प्वाइंट गुप्त रूप से भी काम करने के लिए रखे गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App