पांवटा साहिब में डांस धमक पूरे हिमाचल में

By: Sep 13th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब – ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस सीजन-7’ में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में हुए ऑडिशन में डांसर्ज ने खूब धमाल मचाया। डीएचडी ऑडिशन का कारवां गुरुवार को पांवटा साहिब स्थित विश्वकर्मा मंदिर पहुंचा। यहां पर आयोजित डीएचडी के ऑडिशन में जिला भर के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में रोटरी क्लब पांवटा के पूर्व प्रेजिडेंट हिमांशु भाटिया और विशेष अतिथि जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के प्रधान हरविंद्र कुमार उपस्थित रहे। डांस हिमाचल डांस को लेकर प्रतिभागियों में खास उत्साह देखा गया। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में डीएचडी सीजन-7 के ऑडिशन को लेकर सोलो, ड्यूट व गु्रप के प्रतिभागियों में क्रेज दिखा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि हिमांशु भाटिया ने ‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट की सराहना करते हुए कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ प्रदेश की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन प्रतिभाओं को तराशने का दिव्य हिमाचल ने सराहनीय प्रयास किया है। विशेष अतिथि हरविंद्र कुमार ने आयोजन की सराहना की और ‘दिव्य हिमाचल’ को ऐसे आयोजन करने के लिए बधाई दी। इस दौरान निर्णायक मंडल के दोनों जजों ने प्रतिभागियों का हुन्नर परखा। ऑडिशन के दौरान डांसर्ज ने खूब धमाल मचाया। जूनियर और सीनियर कैटेगरी सहित नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक नृत्य पेश कर सभी को आनंदित किया। इस मौके पर जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के प्रधान हरविंद्र कुमार ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान पूरे सिरमौर जिला के विभिन्न क्षेत्रों के होनहार प्रतिभागी सुबह से ही रजिस्ट्रेशन करवाने लाइन में लगे रहे। जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ आए हुए नौनिहालों और उनके परिवार के सदस्यों ने ऑडिशन देने वालों की हौंसला अफजाई की। बता दें कि पांवटा साहिब में सुबह से लेकर देर शाम तक ऑडिशन का सिलसिला जारी रहा। जिसमें युवाओं ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान ऐसे पल भी आए जब अपने लाडलों की परफार्मेंस देख कर अभिभावक भावुक हो उठे।

इनकी प्रस्तुतियों ने लूटी वाहवाही

प्रतिभागियों  ने हिंदी, पंजाबी, पॉप इंग्लिश गानों पर जबरदस्त प्रस्तुतियां दी। ऑडिशन के दौरान जूनियर वर्ग में आर्या, समायरा, हंसिका, दीया, रिया कश्यप, दीशाना, अजय, प्रियांश, गुरवाणी, राघव, ओसिमम, प्रेरणा, नीरज, तृप्ति, तुषार, वनिता वर्मा, प्रियांजलि, अनामिका, सुकृति, एंजल, आशी शर्मा, अताशी शर्मा, कृतिका व अंकित आदि ने धमाल मचाया। वहीं सीनियर वर्ग में नुपूर थापा, सौरभ, मोहन, प्रकाश, आशिम खान, अताशी पंडित, शिवम आदि ने अपने नृत्य से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। डूएट में मानवी-अर्पित, आकांक्षा व ज्योति, अंकिता व कंचन और गु्रप डांस जूनियर में केवी डांस अकादमी व सीनियर लूजर गु्रप ने अपने डांसिंग हुन्नर का प्रदर्शन किया। इसके अलावा कार्यक्रम के एंकर सिद्धार्थ शर्मा और लोकल कोरियोग्राफर रोहित कुमार, अंकित और केवी चौधरी ने भी अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App