पीएनबी थानाधार ने चार दिन में दिया 20 लाख का क्लेम

By: Sep 7th, 2019 12:20 am

कुमारसैन – वैसे तो बैंक कर्मियों के साथ बैंक में आने वाले ग्राहक हर रोज ही कभी कैश ना होने, सिस्टम न चलने या ग्राहकों के साथ अच्छा बर्ताव न करने का आरोप लगाते रहते है लेकिन पंजाब नेशनल बैंक शाखा थानाधार ने केवल मात्र चार दिनो मे सारी औपचारिकताएं पूरी कर 20 लाख के क्लेम का चैक पीडि़त महिला को देकर ग्राहकों के प्रति बैंको की प्रतिबद्वता और कार्यनिष्ठा का उदाहरण पेश किया है। बैंक के सहायक मैनेजर विनोद कुमार ने महिला के घर जाकर उसे 20 लाख रूपए के क्लेम का चैक प्रदान किया। पीएनबी शाखा प्रबंधक थानाधार यशपाल ठाकुर ने बताया कि कैलाश चौहान गांव कंडा डाकघर शमाथला कोटगढ़ ने 2015 में पीएनबी मैटलाइफ पॉलिसी ली थी। कुछ दिनो पहले उनका हार्टअटैक से देंहात हो गया। क्लैम अप्लाइ होने के मात्र चार दिनो में ही बैंक ने क्लैम सेटल कर दिया। उन्होने कहा कि परिवार के ऊपर आई इस विपदा में बैंक ने पीडि़त परिवार की हर संभव सहायता की है और भविष्य में भी बैंक अपने ग्राहकों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App