पीटरहॉफ में आज गुरुओं को पुरस्कार

By: Sep 5th, 2019 12:01 am

शिमला – पीटरहॉफ में गुरुवार को प्रदेश सरकार गुरुओं को सम्मान देगी। यह सम्मान साल भर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के अव्वल प्रयास करने वाले शिक्षकों को दिया जाएगा। राज्यपाल कलराज मिश्र राज्य स्तरीय सम्मान के साथ शिक्षकों को अवार्ड देंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहेंगे। अवार्ड पाने वाले शिक्षकों में शिमला के समरहिल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के डीपीई संतोष कुमार चौहान, प्राथमिक स्कूल रोहडू के जेबीटी शिक्षक प्रदीप मुखिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जंदर जिला हमीरपुर के प्रवक्ता यजनीश कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शारिया जिला सिरमौर के प्रवक्ता सत्य पाल सिंह,  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कमांद जिला मंडी के टीजीटी नेत्र सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुनिहार जिला सोलन के शास्त्री नंद किशोर, राजकीय प्राथमिक स्कूल नैरी जिला ऊना के जेबीटी सितेंद्र कुमार मिन्हास, राजकीय प्राथमिक स्कूल खास्टी जिला कांगड़ा के जेबीटी शिक्षक विजय कुमार पुरी, राजकीय प्राथमिक स्कूल लाना भियुंता जिला सिरमौर के जेबीटी शिक्षक नारायण दत्त, जिला बिलासपुर के राजकीय प्राथमिक स्कूल नंद के जेबीटी शिक्षक आशा राम, जिला चंबा के स्कूल सुंदला के जेबीटी शिक्षक युद्धवीर, जिला मंडी से सिराज-2 के टीजीटी नॉन मेडिकल नरेश कुमार और वर्ष 2018 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित जेबीटी शिक्षक सुनील धीमान राजकीय प्राथमिक स्कूल बंडोल जिला कांगड़ा शामिल हैं।

30 ने ही किया आवेदन

स्टेट टीचर अवार्ड के लिए 30 शिक्षकों ने आवेदन किया था। उनमें से अठारह के आवेदन रिजेक्ट कर दिए। इस बार 65 प्रतिशत रिजल्ट की शर्त पूरा करने में प्रधानाचार्य सहित कई शिक्षक  असफल रहे। इस वजह से इस बार शिक्षकों के आवेदन भी स्टेट अवार्ड के लिए नहीं हो पाए। जनजातीय क्षेत्र से एक भी शिक्षक ने आवेदन ही नहीं किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App