पुराने रीति-रिवाजों के संरक्षण को पहल

By: Sep 1st, 2019 12:12 am

20 को होने जा रहे सेमिनार को लेकर चर्चा, जनचेतना समिति करेगी जागरूक

कुल्लू -जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर में जनचेतना समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष टशी अंगरूप गड़फा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 20 अक्तूबर को आयोजित किए जाने वाले सेमिनार के बारे में विस्तापूर्वक चर्चा की गई। सेमिनार में विशेष रूप से कई मुद्दों पर प्रकाश डाला जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि जिला लाहुल-स्पीति के प्राचीन रीति-रिवाजों के संरक्षण एवं संवर्द्धन तथा आने वाली पीढ़ी को इस बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। समाज में प्रचलित कुरीतियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा। लोकल बोली के संरक्षण के लिए विशेष कदम उठाया जाएगा। रोहतांग टनल के सुचारू रूप से चालू होने तक लाहुल-स्पीति में टूरिज्म, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता एवं जिला को प्रदेश के अग्रणी जिला में लाने के बारे में जन सहयोग एवं भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सेमिनार में सभी बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। वहीं, इन बिंदुओं को धरातल पर लाने के लिए हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, दिल्ली विश्वविद्यालय तथा अन्य सेवानिवृत्त अधिकारियों को वक्ताओं के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। पंजाब विश्वविद्यालय, हिमाचल विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय एवं स्थानीय कालेजों के छात्र-छात्राओं और जिला के महिला मंडलों को भी बुलाया जाएगा। लाहुल-स्पीति जिला के सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी  व अन्य अधिकारी भी इसमें शामिल रहेंगे। सेमिनार जनजातीय भवन भुंतर के सभागर में आयोजित किया जा रहा है। सेमिनार के लिए सभी उपसमितियों का गठन कर लिया गया है। सेमिनार पूर्णतया गैर राजनीतिक है। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सेवानिवृत्त मुख्य सचिव होंगे। अध्यक्ष ने सभी सदस्यों ने आग्रह किया है कि सेमिनार को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दें, ताकि कार्यक्रम बेहतरीन बन सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App