पुराने सिलेबस से हों परीक्षाएं

By: Sep 20th, 2019 12:01 am

राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ ने शिक्षा विभाग के आदेश पर जताया एतराज

सोलन – हिमाचल प्रदेश राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ ने प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा पांचवीं व आठवीं कक्षा में बोर्ड परीक्षाओं को लागू करने व नए पाठ्यक्रम के अनुसार वार्षिक परीक्षाओं को लिए जाने के आदेशों का पुरजोर विरोध जताया है। संघ का कहना है कि संपूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न पत्र तैयार करने के आदेश वर्तमान सत्र के बीच में न्याय संगत नहीं हैं। विशेषकर शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में इन आदेशों को लागू कर पाना विद्यार्थियों के ऊपर अतिरिक्त दबाव है। संघ ने शिक्षा विभाग से छात्र हित में इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है। संघ के प्रदेश महासचिव देवदत्त शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यालयों में सतत समग्र मूल्यांकन प्रक्रिया की अनुपालना स्वरूप पाठ्यक्रम को दो विभागों में विभाजित किया गया है। इसके अंतर्गत विद्यालयों में एफए-1, एफए-2 और फिर एसए-1 की परीक्षा ली जाती रही है। इसके पश्चात एफए-3, एफए-4 और फिर एसए-2 की परीक्षा लेने के बाद परीक्षा परिणाम तैयार किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय शीतकालीन विद्यालयों में एफए-3 की परीक्षा पूरी हो चुकी है और एफए-4 परीक्षा लेने की तैयारी चल रही है। सभी छात्र इस प्रक्रिया के अनुसार अपनी मानसिकता तैयार कर बैठे हैं कि वार्षिक परीक्षाओं के लिए उन्हें द्वितीय विभाग की ही तैयारी करनी है। साथ ही विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा एफए-3 का परीक्षा परिणाम भी तैयार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सी एंड वी अध्यापक संघ हिमाचल प्रदेश एक बार फिर से विभाग से आग्रह करता है कि इस वर्ष परीक्षा पत्र का प्रारूप पुरातन ही रखा जाए व अगले वर्ष समग्र पाठ्यक्रम को प्रश्न पत्र के लिए सम्मिलित किया जाए। सी एंड वी अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव देवदत्त शर्मा सहित सोलन जिलाध्यक्ष कमल चंद, महासचिव नरेश कुमार आदि ने आशा जताई है कि विभाग छात्र हित में उपयुक्त निर्णय लेकर इन आदेशों पर पुनर्विचार करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App